लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस काबू में है. वहीं डेंगू बेलगाम बना हुआ है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 11 नए मरीज मिले. वहीं डेंगू के 210 केस पाए गए. कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए प्रदेश में नाईट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है.प्रदेश में Covid-19 के हालात सुधरने के बाद राज्य सरकार ने बुधवार यानी आज ये घोषणा की. इसी के साथ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लगी पाबंदियां हटा ली गईं हैं. यूपी के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने कहा कि "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, राज्य में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कोरोना कर्फ्यू हटाया जा रहा है." इसे लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं.
बुधवार को यूपी में डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 11 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 8 करोड़ 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के केस शून्य रहे. वहीं डेंगू के 28 मरीज जिले में मिले हैं. इसके अलावा 125 के करीब अस्पतालों में बुखार के रोगी भर्ती हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. वहीं डेंगू मरीजों की संख्या 14,200 पहुंच गई है.
-
In the wake of decline in cases, COVID night curfew to be ended across the state from today: Govt of Uttar Pradesh pic.twitter.com/JyKFNEZQJW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In the wake of decline in cases, COVID night curfew to be ended across the state from today: Govt of Uttar Pradesh pic.twitter.com/JyKFNEZQJW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021In the wake of decline in cases, COVID night curfew to be ended across the state from today: Govt of Uttar Pradesh pic.twitter.com/JyKFNEZQJW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2021
ये जिले हैं कोरोना मुक्त
प्रदेश के 66 के करीब जिलों में 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. वहीं अयोध्या, बदायूं, अलीगढ़, आजमगढ़, अमरोहा, अमेठी, अमरोहा, बागपत ,बलिया, बलरामपुर, बस्ती, भदोही, देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी ,कुशीनगर ,लखीमपुर-खीरी ललितपुर, महाराजगंज ,महोबा ,मथुरा ,मऊ, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़ ,रायबरेली, रामपुर ,संत कबीर नगर, श्रावस्ती, सीतापुर ,उन्नाव, सुल्तानपुर और वाराणसी कोरोना मुक्त हो गए हैं.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मग़र, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल आदि है.
अब सिर्फ 0.01 फीसदी से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों का कुल पॉजिटीविटी रेट 2.10 रह गया है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसदी से कम हो गई है. वहीं, मृत्युदर अभी 1 फीसदी पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसदी रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसदी पॉजिटीविटी रेट रही.
98.7 फीसदी पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 223 रह गई. वहीं, रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसदी थी, अप्रैल में घटकर 76 फीसदी तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हो गई है.
10 लाख को लगी डोज
बुधवार को 12,388 टीकाकरण केंद्र बनाए गए. इन पर दस लाख को टीका लगाया गया. अब तक कुल 12 करोड़ 18 लाख को डोज़ लगीं. इनमें 9 करोड़ 40 लाख को पहली डोज़ लगी.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू का सख्ती से होगा पालनः एडीजी लॉ एंड आर्डर