लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार या नहीं बता पा रही है कि अपने कार्यकाल में उसने किसानों की आय को कितना बढ़ाया है. विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से पूछे गए प्रश्न के जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह तो बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए क्या क्या प्रयास कर रही है. मगर वे ये नहीं बता सके कि वास्तविकता में आय बढ़ी कितनी है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कहा कि यह केंद्र सरकार का आंकड़ा है कि पिछले करीब छह साल में उत्तर प्रदेश के किसानों की जाए केवल ₹3 प्रति माह बढ़ी है. समाजवादी पार्टी की ओर से स्पष्ट कहा गया कि जब तक डीजल की मूल्य में बढ़ोतरी कम नहीं होगी. किसानों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी तब तक किसानों की आय नहीं बढ़ सकती.
विधान परिषद (Legislative Assembly) में यह सवाल समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा (Samajwadi Party MLC Ashutosh Sinha) ने उठाया था. सिन्हा का सवाल था कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार क्या प्रयास कर रही है. इसके जवाब में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने बताया कि किसानों के लिए उनकी सरकार किस तरह के प्रयास कर रही है. तमाम तरह की योजनाओं को कृषि मंत्री ने यहां पर गिनाया था.
समाजवादी पार्टी की ओर से पूछा गया कि कृषि मंत्री क्या बताएंगे की वास्तविकता में आय बढ़ी कितनी. जवाब में कृषि मंत्री (Agriculture Minister) ने कहा कि यह सवाल ही नहीं पूछा गया है कि इसलिए इसका जवाब कैसे दिया जा सकता है. जिस पर नाराज समाजवादी पार्टी एमएलसी ने दावा किया कि 2015 में जब सरकार ने आय बढ़ाने की योजना शुरू की थी तब उत्तर प्रदेश के किसानों की आय ₹8000 मासिक से कुछ अधिक थी. वर्ष 2021 में जब केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Ministry of Agriculture) की ओर से आंकड़े जारी किए गए तो उसमें केवल ₹3 की बढ़ोतरी ही हुई थी. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (Samajwadi Party state president Naresh Uttam) ने कहा कि सरकार ने किसानों की बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया था, मगर उसको भी पूरा नहीं किया, ऐसे कैसे आय बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें : सेहतमंद भोजन, योग और व्यायाम के साथ नियमित दिनचर्या कम कर सकती है कोविड का प्रभाव