लखनऊ: प्रदेश सरकार ने उन्नाव में संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण, पूर्व दशम् छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत विभिन्न मदों में धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है. उन्नाव में 100 शैय्या वाले संयुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण के लिए चौथी किस्त के रूप में 910.60 लाख रुपये की धनराशि दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इसके पहले चिकित्सालय भवन निर्माण के लिए तीन किस्तें दी जा चुकी हैं.
सरकार ने अनुपूरक पोषाहार के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 6 माह से 3 वर्ष, 3 से 6 वर्ष के बच्चों और गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए गेहूं और चावल के रूप में पुष्टाहार की आपूर्ति पर आने वाले अनुमानित व्यय पर अग्रिम आहरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस योजना में नवम्बर और दिसम्बर के लिए 8,24,74,143 रुपये लाभार्थियों को धनराशि का अग्रिम आहरण करने एवं खाद्य एवं रसद विभाग को भुगतान किये जाने शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन प्रदान की गई है.
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में पूर्व दशम् छात्रवृत्ति योजना में व्यवस्थित धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शासनादेश जारी किया है. शासनादेश में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति शर्तों प्रतिबंधों के अधीन प्रदान की गई है. संस्कृति विभाग के विशेष सचिव शिशिर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजधानी के जवाहर भवन प्रांगण में होने वाले होली मिलन समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के 40,000 रुपये और इसी प्रांगण में बड़े मंडल पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए 35,000 रुपये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.