लखनऊ : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक की.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रबंधन में लगे सभी अधिकारी तैयार रहें. किसी भी हाल में कोविड संक्रमण को बढ़ने नहीं देना है. बैठक में जिलाधिकारी ने 50 से अधिक बेड वाले अस्पतालों मे ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए.
इस दौरान चिकित्सालय में वैक्सीनेशन से संबंधित आने वाली परेशानियों को साझा किया गया. इस संबंध में खुली परिचर्चा आयोजित करने का सुझाव भी दिया गया.
टेस्टिंग व ट्रेसिंग पर दिया जाए विशेष ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टेस्टिंग व ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही धनात्मक रोगी के कांटैक्ट ट्रेसिंग करने की गति को भी तेज किया जाए. ट्रेस किए गए कांटैक्ट की तत्काल टेस्टिंग सुनिश्चित कराई जाए.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में बाहर से आए हुए लोगों की ट्रेसिंग व टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें. बताया कि शासनादेश के अनुसार जिस प्रदेश में विशेषकर माणीपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्रा, गोवा, ओड़ीसा व आंध्रप्रदेश में धनात्कम रेट ज्यादा है, वहां से आने वाले लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए. उनकी संपूर्ण ट्रेवल हिस्ट्री का विवरण लेना सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ें : CISCE ने 10वीं और ISC ने घोषित किया 12 वीं का रिजल्ट, इन छात्रों ने पाए 400 में 399 अंक
इंफैक्शन प्रिवेंशन के निर्देशों का कराया जाए पालन
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए ताकि कर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके. साथ ही पीडियाट्रिक टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. इंफेक्शन प्रिवेंशन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए.
निर्देश दिया कि तृतीय वेव की तैयारी में पीडियाट्रिक वार्डों की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त हॉस्पिटलों के पदाधिकारियों के साथ ऑक्सीजन सप्लाई एवं उपभोग की स्थिति की भी समीक्षा की.
दोगुनी तैयारी करने के दिए निर्देश
सभी हॉस्पिटलों को कोविड की दूसरी लहर की भांति तृतीय लहर में भी दोगुनी तैयारी के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त सभी चिकित्सालयों को मानव संसाधन की भर्ती व अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी पूर्वी, समस्त हॉस्पिटलों के पदाधिकारी व ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाली कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.