लखनऊ: ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में चल रही ट्रेन नम्बर- 05303/05304 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर (Gorakhpur Secunderabad Special Train) ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल के गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन गोरखपुर-सिकन्दराबाद के स्थान पर गोरखपुर-महबूबनगर के लिए 7 फेरे के लिए चलायी जायेगी. ट्रेन के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है.
गोरखपुर-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल: ट्रेन नम्बर- 05303 गोरखपुर-महबूबनगर साप्ताहिक स्पेशल 13 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग दोपहर 1:35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, दूसरे दिन इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, काजीपेट, काचीगुडा, शादनगर तथा जदचर्ला से छूटकर महबूबनगर शाम 7:30 बजे पहुँचेगी. वापसी में 05304 महबूबनगर-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक स्पेशल 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को महबूबनगर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग तड़के 2:50 बजे, गोरखपुर सुबह 9 बजे पहुँचेगी.
गोरखधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लगेंगे थर्ड एसी कोच: ग्रीष्मकालीन अवकाश में पड़ने वाली भीषण गर्मी एवं एसी यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने आठ जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न तारीखों से थर्ड एसी कोच लगाने का निर्णय लिया है. ताकि गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे एसी कोचों में आरक्षित सीट प्राप्त हो जाए तो आपका सफर और आरामदायक हो सके.
जनरल कोच कम किए जाएंगे: रेलवे अफसरों ने बताया कि एक ओर ट्रेनों में एसी कोच लगाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों से जनरल व स्लीपर कोचों की संख्या कम की जाएगी. इसकी सूची भी बनाई जा रही है. होली बाद ट्रेनों की सूची जारी होगी, जिससे जनरल व स्लीपर के कोच हटाकर उनकी जगह थर्ड एसी लगाए जाएंगे. ट्रेन नम्बर-12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 13 मई से, 15029/15030 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 मई से, 22533/22534 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 29 मई से, 15065/15066 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 25 मई से, 15005/15006 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 26 मई से, 12580/12590 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 24 मई से, 15045/15046 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 25 मई से लगाया जाएगा.
गोरखपुर-सिकन्दराबाद व छपरा-बेंगलुरु सिटी स्पेशल ट्रेन चलायेगा रेलवे: रेलवे प्रशासन ट्रेन नम्बर-05303/05304 गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 मई से 26 जून तक 7 फेरों के लिए तथा 09061/0 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल 05301 छपरा कचहरी-केएसआर बेंगलुरु सिटी स्पेशल एक ट्रिप के लिए चलाई जायेगी.
गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल: ट्रेन नम्बर- 05303 गोरखपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 13 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, ऐशबाग दोपहर 1:43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल, ऊरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं., भोपाल, दूसरे दिन इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम तथा काजीपेट से छूटकर सिकन्दराबाद शाम 4:35 बजे पहुॅचेगी. वापसी यात्रा में 05304 सिकन्दराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से रात्रि 9 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ऐशबाग तड़के 2:50 बजे, गोरखपुर सुबह 9 बजे पहुॅचेगी.
मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल: 09061 मुम्बई सेन्ट्रल-बरौनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को तत्काल प्रभाव से 4 जून तक पूर्वान्ह 11 बजे रवाना होगी जो बोरीवली, वापी, बड़ोदरा, रतलाम, दूसरे दिन कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा जॅ, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद जॅ, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ दोपहर 2:15 बजे, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी जॅ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, तीसरे दिन बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र हाजीपुर होकर बरौनी सुबह 6 बजे पहुंचेगी. वापसी में बरौनी से 09062 प्रत्येक शुक्रवार 12 मई से 7 जून तक रात्रि 10:30 बजे रवाना होगी जो लखनऊ दूसरे दिन दोपहर 12:50 बजे मुम्बई सेन्ट्रल शाम 6 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में महिला के विरोध करने पर फाड़े कपड़े, कहा- दारोगा हूं, जेल में सड़ा दूंगा