ETV Bharat / state

फ्लिपकार्ट अकाउंट हैक कर 54 हजार रुपये का खरीद लिया सामान, पकड़ा गया तो यह हुआ खुलासा - व्हाट्सअप नंबर

व्हाट्सअप नंबर (whatsapp number) से लोगों को मैसेज कर शॉपिंग एप बंद (shopping app closed) होने की फर्जी जानकारी देकर मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये व्हाट्सअप नंबर से लोगों को मैसेज कर शॉपिंग एप बंद होने की फर्जी जानकारी देकर मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये ओटीपी हासिल कर साइबर ठग ने एक ग्राहक के खाते से 54 हजार रुपये की खरीदारी कर ली थी. इस मामले में पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से गोमतीनगर में रहने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठग (cyber thug) के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी इन्हीं मोबाइल फोन के जरिये ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

a
a
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:48 AM IST

लखनऊ. व्हाट्सअप नंबर (whatsapp number) से लोगों को मैसेज कर शॉपिंग एप बंद (shopping app closed) होने की फर्जी जानकारी देकर मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये ओटीपी हासिल कर साइबर ठग ने एक ग्राहक के खाते से 54 हजार रुपये की खरीदारी कर ली थी. इस मामले में पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से गोमतीनगर में रहने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठग (cyber thug) के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी इन्हीं मोबाइल फोन के जरिये ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

सेकेंड इंस्पेक्टर पारा शहंशाह हुसैन ने बताया कि क्षेत्र के रहने कृष्ण कांत के मोबाइल पर पिछले महीने दो सितम्बर को मैसेज आया था. मैसेज में उनके फ्लिपकार्ट एकाउंट डिएक्टिवेट (Flipkart Account Deactivate) होने की जानकारी के साथ पुनः एक्टिवेट कराने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से एक ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर व ओटीपी देने की बात थी। कृष्ण कांत ने बिना सोचे समझे ओटीपी आदि जानकारी साझा कर दी. इसके थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 54019 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने का मैसज आया. इसके बाद कृष्ण कांत को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पारा थाने पर इसकी सूचना दी.

ठगी की शिकयत दर्ज होने के बाद पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से ठग की तलाशी शुरू की. इसके बाद कृष्ण कांत के मोबाइल पर आए मैसेज वाले लिंक की मदद से एक अंतरजनपदीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग शिववृत रघुवंशी विराटखण्ड नम्बर 4 गोमतीनगर का रहने वाला है. आरोपी लोगों को व्हाट्सएप से मैसेज कर उनके शाॅपिंग एप आदि एकाउंट बन्द होने की बात कहकर उनके गुप्त कोड, ओटीपी आदि की जानकारी लेकर जालसाजी करता था.

आरोप के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिसमे से दो मोबाइल में सिम पड़े थे. इन्हीं सिम और फोन के जरिए वह लोगों से ठगी करता था. आरोपी ने पे लेटर (pay latter) की सुविधा का लाभ उठाते हुए कृष्णकांत के बैंक एकाउंट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी.

यह भी पढ़ें : कार का साइलेंसर चोरी कर प्लेटिनम धातु की करते थे तस्करी, 11 आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ. व्हाट्सअप नंबर (whatsapp number) से लोगों को मैसेज कर शॉपिंग एप बंद (shopping app closed) होने की फर्जी जानकारी देकर मोबाइल नम्बर और ईमेल के जरिये ओटीपी हासिल कर साइबर ठग ने एक ग्राहक के खाते से 54 हजार रुपये की खरीदारी कर ली थी. इस मामले में पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से गोमतीनगर में रहने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठग (cyber thug) के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपी इन्हीं मोबाइल फोन के जरिये ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

सेकेंड इंस्पेक्टर पारा शहंशाह हुसैन ने बताया कि क्षेत्र के रहने कृष्ण कांत के मोबाइल पर पिछले महीने दो सितम्बर को मैसेज आया था. मैसेज में उनके फ्लिपकार्ट एकाउंट डिएक्टिवेट (Flipkart Account Deactivate) होने की जानकारी के साथ पुनः एक्टिवेट कराने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से एक ईमेल आईडी, मोबाइल नम्बर व ओटीपी देने की बात थी। कृष्ण कांत ने बिना सोचे समझे ओटीपी आदि जानकारी साझा कर दी. इसके थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर 54019 रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करने का मैसज आया. इसके बाद कृष्ण कांत को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पारा थाने पर इसकी सूचना दी.

ठगी की शिकयत दर्ज होने के बाद पारा पुलिस ने साइबर क्राइम टीम की मदद से ठग की तलाशी शुरू की. इसके बाद कृष्ण कांत के मोबाइल पर आए मैसेज वाले लिंक की मदद से एक अंतरजनपदीय साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. साइबर ठग शिववृत रघुवंशी विराटखण्ड नम्बर 4 गोमतीनगर का रहने वाला है. आरोपी लोगों को व्हाट्सएप से मैसेज कर उनके शाॅपिंग एप आदि एकाउंट बन्द होने की बात कहकर उनके गुप्त कोड, ओटीपी आदि की जानकारी लेकर जालसाजी करता था.

आरोप के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिसमे से दो मोबाइल में सिम पड़े थे. इन्हीं सिम और फोन के जरिए वह लोगों से ठगी करता था. आरोपी ने पे लेटर (pay latter) की सुविधा का लाभ उठाते हुए कृष्णकांत के बैंक एकाउंट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी.

यह भी पढ़ें : कार का साइलेंसर चोरी कर प्लेटिनम धातु की करते थे तस्करी, 11 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.