ETV Bharat / state

गोमती तट पर सफाई का काम शुरू, छठ पूजा 30 अक्टूबर को - अखिल भारतीय भोजपुरी समाज

अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) ने गोमती तट के लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट की सफाई का काम शुरू कर दिया है. समिति की ओर से सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊ : अखिल भारतीय भोजपुरी (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) समाज ने गोमती तट के लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट की सफाई का काम शुरू कर दिया है. समिति की ओर से सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया. गोमती तट पर मौजूद तमाम गंदगी को सभी ने मिलकर साफ किया. छठ पूजा 30 अक्टूबर को होगी.

इस दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि वर्षों से हम छठ पूजा की तैयारी करते चले आ रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं और सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. 36 घंटे का व्रत महिलाएं रखती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने बेटे के लिए रहती हैं. छठ का उपवास निर्जला होता है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा में 28 अक्टूबर को नहाय खाय, 29 को खरना, 30 की शाम और 31 की सुबह अर्घ देकर छठपूजा का समापन होगा. इस दिन महिलाएं नदी के किनारे आकर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य देती हैं.

अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) की ओर से शुरू किए गए इस कार्यक्रम को सरकार हमेशा सराहनीय मानती है. हर साल सरकार की मदद से हम छठ पूजा के लिए तैयारी शुरू करते हैं. छठ पूजा स्थलों पर सफाई, सड़क व तालाब की मरम्मत, पानी, बिजली की व्यवस्था की पूर्ति सरकार की ओर से की जा रही है. इसमें 100 से अधिक लोक कलाकार आएंगे. राजधानी में 110 जगह छठ पूजा होगी.

यह भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ताओं में आज नया जोश भरेंगी एनटी रामा राव की बेटी डी पुरंदेश्वरी

लखनऊ : अखिल भारतीय भोजपुरी (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) समाज ने गोमती तट के लक्ष्मण मेला मैदान के छठ घाट की सफाई का काम शुरू कर दिया है. समिति की ओर से सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया. गोमती तट पर मौजूद तमाम गंदगी को सभी ने मिलकर साफ किया. छठ पूजा 30 अक्टूबर को होगी.

इस दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि वर्षों से हम छठ पूजा की तैयारी करते चले आ रहे हैं. लाखों की संख्या में लोग यहां पर आते हैं और सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं. 36 घंटे का व्रत महिलाएं रखती हैं. यह व्रत महिलाएं अपने बेटे के लिए रहती हैं. छठ का उपवास निर्जला होता है. उन्होंने बताया कि छठ पूजा में 28 अक्टूबर को नहाय खाय, 29 को खरना, 30 की शाम और 31 की सुबह अर्घ देकर छठपूजा का समापन होगा. इस दिन महिलाएं नदी के किनारे आकर सूर्य भगवान की पूजा अर्चना कर अर्घ्य देती हैं.

अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अखिल भारतीय भोजपुरी समाज (Akhil bhartiya bhojpuri samaj) की ओर से शुरू किए गए इस कार्यक्रम को सरकार हमेशा सराहनीय मानती है. हर साल सरकार की मदद से हम छठ पूजा के लिए तैयारी शुरू करते हैं. छठ पूजा स्थलों पर सफाई, सड़क व तालाब की मरम्मत, पानी, बिजली की व्यवस्था की पूर्ति सरकार की ओर से की जा रही है. इसमें 100 से अधिक लोक कलाकार आएंगे. राजधानी में 110 जगह छठ पूजा होगी.

यह भी पढ़ें : BJP कार्यकर्ताओं में आज नया जोश भरेंगी एनटी रामा राव की बेटी डी पुरंदेश्वरी

Last Updated : Oct 17, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.