लखनऊ: चांदी के दाम में आज यानी गुरुवार को भारी गिरावट आई है. भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 30 सितंबर 2021 को चांदी 58 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे चली गई है. वहीं एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 58,600 रुपये है. कल 60.450 रुपये प्रति किलो था. इतना ही नहीं सोने का भाव भी आज कम हुआ है. इससे गोल्ड भी 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 58,692 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. भारतीय सर्राफा बाजारों के उलट अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम में तेजी आई, जबकि चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ.
बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की जूलरी नहीं बनती है. आम तौर पर जूलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की जूलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान जूलरी में होते हैं.