लखनऊ: राजधानी में सर्राफा बाजार में बुधवार यानी 5 जनवरी 2022 को सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में बड़ी गिरावट आई है. बुधवार को पीली धातु की कीमतों में एक बार फिर गिरावट का दौर बरकरार है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी है.
बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Sone Ka Bhav) का भाव 51,330 रुपए है. आज सोने के दामों में 380 रुपये की कमी आई है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 10 ग्राम की कीमत 47,050 रुपए है. इसमें 350 रुपये की कमी आई है. इसके अलावा चांदी की कीमतों (Chandi Ka Dam) में भी कमी आई है.
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया है, जबकि चांदी 22.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
यह भी पढ़ें- करोड़ों के सोने के साथ यूपी के चचेरे भाई बिहार में गिरफ्तार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में बुधवार को सोने का भाव मजबूत होकर 1,816 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती आई.