लखनऊ : लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने सोमवार को स्कूल गई बेटी के अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. पिता के अनुसार बेटी सुबह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी तो चिंता हुई. उसकी सहेलियों से पूछताछ में भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई है. परिजनों ने छात्रा के ही स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र पर शक जताया है.
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के एक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार सुबह उनकी 17 वर्षीय बेटी जो 12वीं की छात्रा, निजी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल की वैन से घर आती जाती है. सोमवार को जब वह स्कूल गई और वापस नहीं आई तो स्कूल वैन चालक ने फोन कर बताया कि आपकी लड़की नहीं मिली है. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल को फोन कर पता किया, फिर भी उसका पता नहीं चला. बेटी की सहेलियों और रिश्तेदारो से जानकारी करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है.
इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि स्कूल में ही 12वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक लड़का भी स्कूल से अपने घर नहीं गया है. इसके बाद परिजनों ने शक के आधार पर आकाश के खिलाफ बेटी को अगवा कर ले जाने की एफआईआर दर्ज कराई है. थाना प्रभारी तालकटोरा रिकेश कुमार के मुताबिकरिपोर्ट दर्ज कर लापता छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए टीमें लगा दी गई हैं. बहुत जल्द लापता छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.