लखनऊ : राजधानी में एक युवक पर युवती को प्रेम जाल में फंसाने और धोखे से उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप (Girl raped by feeding her intoxicant in Lucknow) लगा है. आरोप है कि जब युवती के गर्भ ठहर गया तो दवा खिलाकर गिरवा दिया. इसके बाद पुलिस में पकड़े जाने के डर से युवती से शादी कर ली. कुछ साल के बाद जब पत्नी दूसरी शादी करने में रोड़ा बनी तो पति ने उसे पीटकर घर से भगा दिया. पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है.
पुलिस के मुताबिक, बलिया जिले कि रहने वाली युवती 2016 में नौकरी करने लखनऊ आई थी, तभी उसकी मुलाकात बलिया जिले के ही रहने वाले रोहित सिंह से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद एक दिन धोखे से सुरेंद्र ने मादक पदार्थ ख़िलाकर महिला के साथ यौन संबंध बनाए और जब युवती गर्भवती हो गई तो गर्भपात की दवा खिलाकर गर्भ को गिरवा दिया, लेकिन गर्भ का कुछ अवशेष महिला के पेट में ही रह गया. जिस पर पीड़िता ने अपना इलाज सिविल अस्पताल में कराया. पूरी घटना के बाद आरोपी जेल या किसी मुकदमे में ना फंसे तो उसने युवती से शादी करने का आश्वासन दिया. फिर 18 अक्टूबर 2020 को आर्य समाज मंदिर पुरनिया में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया. आरोप है कि शादी के बाद पति महिला को लगातार मारता पीटता था. पुलिस के मुताबिक, दीपावली के एक दिन पूर्व पति रोहित के मोबाइल से ऐसे साक्ष्य और रिकॉर्डिंग मिली जिससे महिला को पता चला कि उसके पति की सगाई किसी और युवती से हो गई है.
डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि पूरी घटना के बाद पीड़िता ने गोमतीनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पति रोहित सिंह व उसके छोटे भाई रवि सिंह व उसके पिता सुरेंद्र सिंह के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : संतान न होने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किए वार