बरेली: जिले के भोजीपुरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बुधवार को एक मुस्लिम युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई है. इतना ही नहीं इस जिद के चलते अपने प्रेमी के घर की चौखट पर इस एलान के साथ बैठ गई है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर ही बैठी रहेगी. हालांकि इस मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवती कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.
प्रेमी के दरवाजे पर दिया धरना
अपने प्रेमी के घर के बाहर शादी की जिद पर बैठी युवती का नाम शबीना है. दरअसल शबीना को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भैरपुरा के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया. शबीना के मुताबिक, युवक का उसके घर चार साल से आना जाना था. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन अचानक युवक और उसके परिवार वालों ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया. शबीना ने बताया कि उसने मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की, लेकिन सभी ने उसे न्याय देने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच उसे पता चला युवक का रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया है. कुछ दिनों में उसका निकाह होना है.
बेटे पर लगाए सभी आरोप निराधारः परिजन
युवक के परिवार के लोगों का कहना है कि युवती को युवक से एक तरफा प्यार है. उनके बेटे पर युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वहीं पुलिस ने भी युवती को धरने से उठाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती किसी भी हालत में अपने प्रेमी के घर से उठने को तैयार नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक युवती अपने प्रेमी के दरवाजे पर रातभर भूखी बैठी रही. इसके बाद गुरुवार को उसे पुलिस ने थाने बुला लिया गया.
तहरीर पर दर्ज कर रहे हैं मुकदमा
इस मामले एसपी क्राइम बरेली ने बताया कि महिला सनोवर नाम के व्यक्ति के घर के सामने बैठी हुई है. उसका कहना है कि सनोवर से उसके कई सालों से सम्बन्ध थे. अब वह शादी के लिए मना कर रहा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी भोजीपुरा मौके पर गए हैं. महिला के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. अभियोग पंजीकृत होने के बाद जांच की जाएगी. जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी.