ETV Bharat / state

केजीएमयू में नेत्र विभाग की ओपीडी की तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ वर्षीय बच्ची, हालत नाजुक

गुरुवार को केजीएमयू नेत्र विभाग ओपीडी (Ophthalmology OPD in KGMU) की तीसरी मंजिल से डेढ़ वर्षीय बच्ची गिर गयी. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

Etv Bharat
केजीएमयू में नेत्र विभाग ओपीडी तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ वर्षीय बच्ची Girl fell from third floor in Lucknow Ophthalmology OPD in KGMU केजीएमयू में नेत्र विभाग की ओपीडी
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ: केजीएमयू में पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल से डेढ़ साल की बच्ची गिर (Girl fell from third floor in Lucknow) पड़ी. उसके सिर और शरीर के अंगों में गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन परिवारीजन और सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहां उसे एम्बुबैग के सहारे सांसे दी जा रही हैं.

गोंड़ा के परसोना गांव निवासी माही सबा की आंखों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है. बीते 13 फरवरी को माही की आंख का ऑपरेशन हुआ था. पिता जुबैर का कहना है कि बेटी को मोतियाबिंद की परेशानी थी. ऑपरेशन के बाद गुरुवार को रूटीन जांच के लिए परिवारीजन माही को लेकर पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल पर थे.

यहां नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का संचालन होता है. डॉक्टर की सलाह पर सुबह करीब नौ बजे माही की आंख में दवा डाली गई थी. इसी दौरान मां अपने दूसरे बच्चों को संभालने लगी. माही खेलते हुए रैंम्प के पास पहुंच गई. परिवारीजनों का कहना है कि बेटी का पैर फिसल गया. वह तीसरे तल से सीधे भूतल पर गिरी.



बच्ची के गिरने से अफरा-तफरी: अमृत फार्मेसी के सामने बच्ची फर्श पर खून से लथ-पथ अवस्था में गिरी थी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. दवा खरीदने के लिए खरीद लोग घटना को देखकर सन्न रह गए. आनन-फानन सुरक्षा गार्डों ने बच्ची को उठाया. तब तक परिवारीजन भी नीचे आ गए थे. बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने खून और रेडियोलॉजी से संबंधी दूसरी जांचे कराईं.

जांच में सिर में गंभीर चोटे बताई गई हैं. शरीर के दूसरे अंगों में भी चोटें आई हैं. सांस लेने में तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने बच्ची को एम्बुबैग का सहारा दिया. केजीएमयू के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का इलाज चल रहा है. 24 से 48 घंटे बच्ची की सेहत के लिए अहम है.

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे जारी

लखनऊ: केजीएमयू में पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल से डेढ़ साल की बच्ची गिर (Girl fell from third floor in Lucknow) पड़ी. उसके सिर और शरीर के अंगों में गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन परिवारीजन और सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहां उसे एम्बुबैग के सहारे सांसे दी जा रही हैं.

गोंड़ा के परसोना गांव निवासी माही सबा की आंखों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है. बीते 13 फरवरी को माही की आंख का ऑपरेशन हुआ था. पिता जुबैर का कहना है कि बेटी को मोतियाबिंद की परेशानी थी. ऑपरेशन के बाद गुरुवार को रूटीन जांच के लिए परिवारीजन माही को लेकर पुराने ओपीडी भवन के तीसरे तल पर थे.

यहां नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का संचालन होता है. डॉक्टर की सलाह पर सुबह करीब नौ बजे माही की आंख में दवा डाली गई थी. इसी दौरान मां अपने दूसरे बच्चों को संभालने लगी. माही खेलते हुए रैंम्प के पास पहुंच गई. परिवारीजनों का कहना है कि बेटी का पैर फिसल गया. वह तीसरे तल से सीधे भूतल पर गिरी.



बच्ची के गिरने से अफरा-तफरी: अमृत फार्मेसी के सामने बच्ची फर्श पर खून से लथ-पथ अवस्था में गिरी थी. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. दवा खरीदने के लिए खरीद लोग घटना को देखकर सन्न रह गए. आनन-फानन सुरक्षा गार्डों ने बच्ची को उठाया. तब तक परिवारीजन भी नीचे आ गए थे. बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने खून और रेडियोलॉजी से संबंधी दूसरी जांचे कराईं.

जांच में सिर में गंभीर चोटे बताई गई हैं. शरीर के दूसरे अंगों में भी चोटें आई हैं. सांस लेने में तकलीफ की वजह से डॉक्टरों ने बच्ची को एम्बुबैग का सहारा दिया. केजीएमयू के डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का इलाज चल रहा है. 24 से 48 घंटे बच्ची की सेहत के लिए अहम है.

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे जारी

Last Updated : Aug 4, 2023, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.