लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ताजा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स में गाजियाबाद राज्य में प्रदूषण के मामले में सबसे अव्वल है. इस मामले में गाजियाबाद ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ा दिया है.
गाजियाबाद की हवा ज्यादा जहरीली
आंकड़ों की बात करें तो एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली का आंकड़ा 396 है, तो वहीं अकेले उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद शहर 432 अंकों के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. इसके अलावा बुलंदशहर 402, ग्रेटर नोएडा 419, लखनऊ 307, नोएडा 397 में एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु गुणवत्ता मापी गई.
लखनऊ की हवा फिर हुई जहरीली
राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से हवा में सुधार होता दिख रहा था, जिससे लगा कि जिला प्रशासन के प्रयास सार्थक हो रहे हैं. लेकिन बीते 2 दिनों से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में बढ़ोत्तरी होती जा रही है. जिससे एक बार फिर से राजधानी की हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. यहां के 3 इलाकों तालकटोरा, लालबाग, और गोमतीनगर में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा मापा गया है. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने प्रदूषण को कम करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.