रांची: बिहार से आए एक युवक ने झारखंड हाईकोर्ट पहुंच न्याय की गुहार लगाई है. उसने बताया कि उसके साथी ने उसे धोखा दिया है और अब उसके घर वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. श्रवण के मुताबिक करीब 8 साल पहले गया के रहने वाले संतोष कुमार से उसकी पटना में मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों के बीच समलैंगिक संबंध हैं.
न्याय की गुहार लगाने हाईकोर्ट पहुंचा युवक
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष की शादी तय हो गई है, जिसके बाद उसने श्रवण कुमार को खुद से दूर जाने के लिए कह दिया. अब श्रवण ने आपत्ति जताते हुए झारखंड हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र में अजीत पवार ने की थी पहल
श्रवण को भेजा गया सिविल कोर्ट
फिलहाल इस मामले में किसी के परिजन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. पुलिस ने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने श्रवण को झारखंड हाईकोर्ट से सिविल कोर्ट भेज दिया है.