ETV Bharat / state

लखनऊ: गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार - पीजीआई थाना पुलिस लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने राम सिंह गैंग के वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर पीजीआई थाने में जमीन कब्जाने, लोगों की जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप है.

etv bharat
गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पीजीआई थाने में तैनात दारोगा केके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया था. इस आरोपी पर पीजीआई थाने में कई धाराओं में दर्ज मुकदमा दर्ज था. राम सिंह गैंग का एक गैंगस्टर गिरफ्तार हुआ है, वहीं मुख्य आरोपी राम सिंह अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पीजीआई थाने में जमीन कब्जा करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

पीजीआई थाना इस्पेक्टर ने दी जानकारी
पीजीआई थाने के इस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगादीन निवासी बरौली थाना पीजीआई बरौली नहर के पास खड़ा है. मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए पते पर घेराबंदी कर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई मामलों में था वांछित
गैंगस्टर पर पीजीआई थाना क्षेत्र में लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा करना और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. ये आरोपी जमीन को जबरन कब्जा कर बेचता था. वहीं मुख्य अभियुक्त राम सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीजीआई पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संतोष कुमार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

लखनऊ: राजधानी में पुलिस कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पीजीआई थाने में तैनात दारोगा केके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया था. इस आरोपी पर पीजीआई थाने में कई धाराओं में दर्ज मुकदमा दर्ज था. राम सिंह गैंग का एक गैंगस्टर गिरफ्तार हुआ है, वहीं मुख्य आरोपी राम सिंह अभी भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पीजीआई थाने में जमीन कब्जा करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

पीजीआई थाना इस्पेक्टर ने दी जानकारी
पीजीआई थाने के इस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगादीन निवासी बरौली थाना पीजीआई बरौली नहर के पास खड़ा है. मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए पते पर घेराबंदी कर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई मामलों में था वांछित
गैंगस्टर पर पीजीआई थाना क्षेत्र में लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा करना और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है. ये आरोपी जमीन को जबरन कब्जा कर बेचता था. वहीं मुख्य अभियुक्त राम सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पीजीआई पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संतोष कुमार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.