लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 'कचरा मुक्त भारत स्वच्छ भारत' अभियान के तहत उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू हुआ यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक चल रहा है. इसमें 1 अक्टूबर का दिन विशेष तौर पर स्वच्छाजलि कार्यक्रम के लिए समर्पित किया गया.
पूरे प्रदेश में यह अभियान पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में सभी लोगों से अपील की थी. इसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश के सारे स्कूल रविवार को खोले गए हैं. जहां एक घंटे के लिए बच्चे श्रमदान कर रहे हैं. इसके अलावा सभी मंत्री और वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलों में इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी में खुद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
महानगर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि माल एवेन्यू में यह अभियान चलाया गया और एक घंटे जमकर इलाके की सफाई की गई. इसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सबसे आगे रहे. बृजेश पाठक ने बताया कि निश्चित तौर पर राष्ट्रपिता के प्रति यह हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. इसमें सभी लोग एक घंटा सफाई के लिए श्रमदान कर रहे हैं. लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग मंत्री इस अभियान का हिस्सा बने हुए हैं.
सभी सरकारी प्राथमिक स्कूलों को खोला गया है और वहां बच्चे स्वच्छता प्रभात फेरी निकालने के साथ ही सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे. यह एक देशव्यापी अभियान है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर नगर विकास विभाग ने भी अपने स्तर से सभी नगर निगम और नगर निकायों में बड़ा सफाई अभियान आज से शुरू कर दिया है. यह अभियान अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा. इसमें हर गली, हर सड़क पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी.
इसे भी पढ़े-Lucknow Nagar Nigam : बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा प्लास्टिक का इस्तेमाल, नहीं रोक लगा पा रहे अधिकारी
रमेश भाई ओझा ने लिया स्वच्छता अभियान में भाग: सुप्रसिद्ध कथा वाचक भाई रमेश भाई ओझा ने हनुमंत धाम, गोमती नदी के किनारे रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उनके साथ में भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहे. रमेश भाई ओझा ने सनातनियों और सभी सत्संग सुनने वालों से अपील की है कि विश्व स्वच्छ भारत मिशन में प्रधानमंत्री के आह्वान में पूरा सहयोग करें. जब भी उनको मौका मिले सफाई अभियान में लग जाएं. केवल अपना घर ही नहीं अपने आसपास के क्षेत्र में भी सफाई पर जोर दें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 'कचरा मुक्त भारत स्वच्छ भारत' अभियान के तहत आयोजित प्रमुख स्वच्छता कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने भाग लिया. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भूमि विकास बैंक, माल एवेन्यू चौराहे पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह महात्मा गांधी स्कूल अंबेडकर पार्क, आजाद नगर गीता पल्ली वार्ड में स्वच्छता अभियान में भाग लिया.
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने स्वच्छता की दिलाई शपथ: भारतीय रेल 'स्वच्छ भारत अभियान' में अपना सक्रिय योगदान दे रही है और प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें भारतीय रेल एक प्रमुख भागीदार है. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2023 की थीम 'कचरा मुक्त भारत' है. इस विशेष अभियान में आज लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा, मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव और मुख्य परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार और अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के शुरुआत में राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा ने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को 'स्वच्छता शपथ' दिलाई. इसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और उसके लिए प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी मन, वचन और कर्म से जुटे रहेंगे.