ETV Bharat / state

पुलिस ने दी दबिश तो भागे जुआरी, दो की टांग टूटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक घर में जुआ होने की सूचना पर यह दबिश दी थी. पुलिस को देख हड़कंप मच गया.

लखनऊ:
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी के वेस्ट जोन में ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार की देर शाम एक घर में दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई. इस हड़बड़ाहट में दो युवकों की टांग टूट गई. वहीं एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, ठाकुरगंज पुलिस ने यह दबिश एक घर में जुआ होने की सूचना पर दी थी.

मुखबिरों से मिली सूचना
रविवार शाम मुखबिरों से पुलिस को पता चला कि थाना ठाकुरगंज में एक मकान की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर प्रदीप दुबे चौकस हो गए और टीम गठित कर दबिश डलवा दी. जिस मकान में जुआ हो रहा था, वहां पुलिस को देखते ही मौजूद युवकों में भगदड़ मच गई. पुलिस से बचने के लिए भागे विनोद और राहुल नामक युवक छत से फांद पड़े. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और टांग टूट गई. पुलिस ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया.

एक हिरासत में
मौके से मिले इकबाल नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले आईं. देर रात तक इकबाल के परिजनों का थाने पर जमावड़ा उसे छुड़ाने के लिए लगा हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन

उठे सवाल
इस पूरे मामले में ठाकुरगंज पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. कुछ पुलिस सूत्रों की मानें तो जुआ की सूचना थाने को पहले से ही थी लेकिन अपनी पीठ थपथपाने के लिए पुलिस यह तक भूल गई कि अफसरों के संज्ञान में कम से कम मामला डालकर दबिश दे, साथ ही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद जुआ के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस मामला गुपचुप ही निपटा देना चाहती थी, जिसके चलते अफसरों को बिना बताए ही दबिश मार दी.

लखनऊ: राजधानी के वेस्ट जोन में ठाकुरगंज पुलिस ने रविवार की देर शाम एक घर में दबिश दी तो अफरा-तफरी मच गई. इस हड़बड़ाहट में दो युवकों की टांग टूट गई. वहीं एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल, ठाकुरगंज पुलिस ने यह दबिश एक घर में जुआ होने की सूचना पर दी थी.

मुखबिरों से मिली सूचना
रविवार शाम मुखबिरों से पुलिस को पता चला कि थाना ठाकुरगंज में एक मकान की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. ठाकुरगंज इंस्पेक्टर प्रदीप दुबे चौकस हो गए और टीम गठित कर दबिश डलवा दी. जिस मकान में जुआ हो रहा था, वहां पुलिस को देखते ही मौजूद युवकों में भगदड़ मच गई. पुलिस से बचने के लिए भागे विनोद और राहुल नामक युवक छत से फांद पड़े. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और टांग टूट गई. पुलिस ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया.

एक हिरासत में
मौके से मिले इकबाल नामक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और थाने ले आईं. देर रात तक इकबाल के परिजनों का थाने पर जमावड़ा उसे छुड़ाने के लिए लगा हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन

उठे सवाल
इस पूरे मामले में ठाकुरगंज पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. कुछ पुलिस सूत्रों की मानें तो जुआ की सूचना थाने को पहले से ही थी लेकिन अपनी पीठ थपथपाने के लिए पुलिस यह तक भूल गई कि अफसरों के संज्ञान में कम से कम मामला डालकर दबिश दे, साथ ही कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद जुआ के अड्डे पर छापा मारकर पुलिस मामला गुपचुप ही निपटा देना चाहती थी, जिसके चलते अफसरों को बिना बताए ही दबिश मार दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.