ETV Bharat / state

G20 Summit : ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करने पहुंचे विदेशी मेहमान, बड़े इमामबाड़े की खासियत से हुए रूबरू - Historian Professor Ravi Bhatt

लखनऊ में आयोजित जी20 समिट (G20 Summit) में पहुंचे विदेशी मेहमानों ने मंगलवार को नवाबी दौर की इमारतों को दीदार किया. इस दौरान इतिहासकार प्रो. रवि भट्ट ने बड़ा इमामबाड़ा समेत अन्य इमारतों की खासियत से रूबरू कराया.

म
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:51 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : G20 सम्मेलन में शामिल होने लखनऊ पहुंचे विदेशी मेहमानों ने नवाबी दौर में बनी इमारतों का मंगलवार को दीदार किया. महीनों से संवर रही लखनऊ की इन इमारतें की खूबसूरती ने मेहमानों का दिल जीत लिया. पुलिस के अधिकारी और पूरा प्रशासनिक अमला भी दोपहर से महमानों के स्वागत के लिए खड़ा रहा. हालांकि शाम होने के बाद विदेशी महमान रेसीडेंसी पहुंचे.

c
c

रेसीडेंसी का इतिहास और अंग्रेजी हुकूमत के बारे में बताने के लिए मशहूर इतिहासकार प्रोफेसर रवि भट्ट मौजूद रहे. रवि भट्ट ने G20 के डेलीगेट्स को रेसीडेंसी के हर एक इतिहास की जानकारी दी. इस दौरान मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्दिया ने महमानों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया. करीब एक घंटे से ज्यादा समय रेसीडेंसी में बिताने के बाद डेलीगेट्स को बसों के माध्यम से पुराने लखनऊ स्थित आसिफी बड़ा इमामबाड़ा लाया गया.

नवाब आसफुद्दौला द्वारा बनवाए गए इमामबाड़े की खूबसूरती को देखकर विदेशी महमान मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान सबने सेल्फी लेकर इन ऐतिहासिक इमारतों के साथ अपनी तस्वीरों को कैद किया. मशहूर इतिहासकार प्रोफेसर रवि भट्ट ने माइक के जरिए G20 के विदेशी डेलीगेट्स को बड़े इमामबाड़े की विशेषताओं के साथ इसके इतिहास से भी रूबरू कराया. देर शाम विदेशी मेहमान बसों से सवार इमामबाड़े से निकलकर अपने अगले गंतव्य को रवाना हुए.

यह भी पढ़ें : UP Government NEWS : सभी विभागों में इन्वेस्टमेंट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट का गठन होगा, मुख्यमंत्री ने दिए ये दिशा निर्देश

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : G20 सम्मेलन में शामिल होने लखनऊ पहुंचे विदेशी मेहमानों ने नवाबी दौर में बनी इमारतों का मंगलवार को दीदार किया. महीनों से संवर रही लखनऊ की इन इमारतें की खूबसूरती ने मेहमानों का दिल जीत लिया. पुलिस के अधिकारी और पूरा प्रशासनिक अमला भी दोपहर से महमानों के स्वागत के लिए खड़ा रहा. हालांकि शाम होने के बाद विदेशी महमान रेसीडेंसी पहुंचे.

c
c

रेसीडेंसी का इतिहास और अंग्रेजी हुकूमत के बारे में बताने के लिए मशहूर इतिहासकार प्रोफेसर रवि भट्ट मौजूद रहे. रवि भट्ट ने G20 के डेलीगेट्स को रेसीडेंसी के हर एक इतिहास की जानकारी दी. इस दौरान मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्दिया ने महमानों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिवादन किया. करीब एक घंटे से ज्यादा समय रेसीडेंसी में बिताने के बाद डेलीगेट्स को बसों के माध्यम से पुराने लखनऊ स्थित आसिफी बड़ा इमामबाड़ा लाया गया.

नवाब आसफुद्दौला द्वारा बनवाए गए इमामबाड़े की खूबसूरती को देखकर विदेशी महमान मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान सबने सेल्फी लेकर इन ऐतिहासिक इमारतों के साथ अपनी तस्वीरों को कैद किया. मशहूर इतिहासकार प्रोफेसर रवि भट्ट ने माइक के जरिए G20 के विदेशी डेलीगेट्स को बड़े इमामबाड़े की विशेषताओं के साथ इसके इतिहास से भी रूबरू कराया. देर शाम विदेशी मेहमान बसों से सवार इमामबाड़े से निकलकर अपने अगले गंतव्य को रवाना हुए.

यह भी पढ़ें : UP Government NEWS : सभी विभागों में इन्वेस्टमेंट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट का गठन होगा, मुख्यमंत्री ने दिए ये दिशा निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.