ETV Bharat / state

सिगरेट के लिए दोस्त ने ही किया था युवक का कत्ल - लखनऊ क्राइम की खबरें

लखनऊ में सिगरेट के लिए दोस्त ने ही युवक की गला दबा कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ : राजधानी की गुडम्बा पुलिस ने तीन दिन पहले हुई 13 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए उसके 15 साल के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बच्चे ने अपने 15 साल के दोस्त को सिगरेट पीने से मना किया तो उसने आग बबूला होकर उसकी हत्या कर दी. बीती 8 मई को लापता हुए 13 वर्षीय सौरभ का खून से लथपथ शव एक खंडहर में ईंट-पत्थरों के बीच दबा हुआ मिला था. पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके 15 वर्षीय दोस्त ने ही गला दबाने के बाद दोनों हाथों की नस काटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को डीआरडीओ दे रहा राहत की डोज, शहरों में तैयार कर रहा अस्पताल

दोस्त ने ली जान

मूल रूप से बाराबंकी का रहने वाला निरंकार लखनऊ के गुडम्बा गांव में कच्ची बस्ती में परिवार के साथ रहता है. निरंकार परिवार को पालने के लिए मेहनत मजदूरी करता है. उसका बेटा सौरभ 8 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. बेटे की तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि सौरभ अपने मित्र के साथ खेलने गया हुआ था लेकिन वापस नहीं लौटा.

परिजनों को उसने बताया था कि वह कहीं चला गया है जिसकी उसको जानकारी नहीं है. लेकिन उसके पड़ोसियों ने बताया था कि सौरभ को उसके दोस्त के साथ गांव के बाहर एक खंडहर में देखा गया था. परिजनों ने उसके 15 वर्षीय मित्र पर बेटे को गायब करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी. इस पर पुलिस ने उस किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो इस घटना का खुलासा हुआ.

सिगरेट बनी वजह

गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि मृत सौरभ के मित्र से पूछताछ की गई है. इसमें हत्यारोपी ने बताया है कि वे दोनों गांव के बाहर एक खंडहर में बैठे मोबाइल में गेम खेल रहे थे. इसी दौरान हत्यारोपी सिगरेट पीने लगा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सौरभ ने उसकी सिगरेट पीने की बात को उसकी मम्मी से कहने के लिए कहा. इसी बात पर उसका दोस्त आग बबूला हो गया और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया.

उसके दोस्त को लगा कि अगर सौरभ ने उसकी शिकायत कर दी तो घर पर उसकी पिटाई होगी. इसी बात को लेकर उसने सौरभ का गला दबा दिया. इससे सौरभ अचेत हो गया. इसके बाद वह ब्लेड लेकर आया और उसके दोनों हाथों की नस काट दी. उसने सौरभ के शव को ईंटों के ढेर के नीचे छुपा दिया.

लखनऊ : राजधानी की गुडम्बा पुलिस ने तीन दिन पहले हुई 13 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए उसके 15 साल के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बच्चे ने अपने 15 साल के दोस्त को सिगरेट पीने से मना किया तो उसने आग बबूला होकर उसकी हत्या कर दी. बीती 8 मई को लापता हुए 13 वर्षीय सौरभ का खून से लथपथ शव एक खंडहर में ईंट-पत्थरों के बीच दबा हुआ मिला था. पुलिस ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके 15 वर्षीय दोस्त ने ही गला दबाने के बाद दोनों हाथों की नस काटकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना मरीजों को डीआरडीओ दे रहा राहत की डोज, शहरों में तैयार कर रहा अस्पताल

दोस्त ने ली जान

मूल रूप से बाराबंकी का रहने वाला निरंकार लखनऊ के गुडम्बा गांव में कच्ची बस्ती में परिवार के साथ रहता है. निरंकार परिवार को पालने के लिए मेहनत मजदूरी करता है. उसका बेटा सौरभ 8 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. बेटे की तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया था कि सौरभ अपने मित्र के साथ खेलने गया हुआ था लेकिन वापस नहीं लौटा.

परिजनों को उसने बताया था कि वह कहीं चला गया है जिसकी उसको जानकारी नहीं है. लेकिन उसके पड़ोसियों ने बताया था कि सौरभ को उसके दोस्त के साथ गांव के बाहर एक खंडहर में देखा गया था. परिजनों ने उसके 15 वर्षीय मित्र पर बेटे को गायब करने का शक जाहिर करते हुए पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी. इस पर पुलिस ने उस किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो इस घटना का खुलासा हुआ.

सिगरेट बनी वजह

गुडम्बा इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने बताया कि मृत सौरभ के मित्र से पूछताछ की गई है. इसमें हत्यारोपी ने बताया है कि वे दोनों गांव के बाहर एक खंडहर में बैठे मोबाइल में गेम खेल रहे थे. इसी दौरान हत्यारोपी सिगरेट पीने लगा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सौरभ ने उसकी सिगरेट पीने की बात को उसकी मम्मी से कहने के लिए कहा. इसी बात पर उसका दोस्त आग बबूला हो गया और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया.

उसके दोस्त को लगा कि अगर सौरभ ने उसकी शिकायत कर दी तो घर पर उसकी पिटाई होगी. इसी बात को लेकर उसने सौरभ का गला दबा दिया. इससे सौरभ अचेत हो गया. इसके बाद वह ब्लेड लेकर आया और उसके दोनों हाथों की नस काट दी. उसने सौरभ के शव को ईंटों के ढेर के नीचे छुपा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.