नई दिल्ली: डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा आज से शुरू हो गई. महिला यात्रियों को यात्रा के लिए वही पिंक टिकट दी जा रही है, जिसकी शिकायत विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल और लोकायुक्त से पिछले दिनों की थी. उन्होंने महिला यात्रियों को दी जाने वाली पिंक टिकट के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो और संदेश होने पर एतराज जताया था.
लोकायुक्त ने भेजा नोटिस
डीटीसी बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी की योजना के लिए पिंक टिकट के पीछे मुख्यमंत्री की फोटो छापने के मामले में लोकायुक्त ने मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस भेजा है. विधानसभा में नेता विपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने 22 अक्टूबर को इसकी शिकायत उपराज्यपाल और लोकायुक्त से की थी.
बसों में नि:शुल्क यात्रा करने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले टिकट के पीछे मुख्यमंत्री केजरीवाल की फोटो छापने पर उनके द्वारा लोकायुक्त के समक्ष दाखिल की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के लोकायुक्त न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल ने नोटिस जारी किया था. इस टिकट पर छापे गए विज्ञापन/संदेश को लेकर दिल्ली परिवहन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी को 1 नवंबर 2019 को पेश होने को कहा गया है.
जल्द सुनवाई का किया था निवेदन
याचिका में शिकायत की गयी थी कि केजरीवाल सरकार चुनाव से पहले नियम कायदे ताक पर रखकर मुख्यमंत्री का प्रचार कर रही है, ताकि आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक मत प्राप्त हो सके.
याचिकाकर्ताओं ने लोकायुक्त से जल्द सुनवाई का निवेदन किया था, क्योंकि दिल्ली सरकार इस योजना को 11 अक्टूबर को मंजूरी दे चुकी है और टिकटों का मुद्रण डिपो और अधिकारियों तक पहुंचाने का काम आरम्भ हो चुका है. जिस पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है.
विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि टिकट के पीछे मुख्यमंत्री की फोटो लगाने का निर्णय आधिकारिक चैनल से नहीं लिया गया. यह कोई विज्ञापन नहीं है और इसके लिए सरकार ने दिल्ली परिवहन निगम को कोई अदायगी नहीं की है.