लखनऊः रायबरेली रोड स्थित माधव सेवा आश्रम में लघु उद्योग भारती के संयोजन से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने मोहनलालगंज के कल्ली पश्चिम के पास सपेरों की बस्ती गांधी नगर में मेडिकल कैम्प लगाने के लिए मेडिकल गाड़ी को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल्ली गांव के गांधी नगर में कोरोना की आरटीपीसीआर निःशुल्क जांच, आयुष-64, दवाई वितरण के लिए मेडिकल कैम्प लगवाना सराहनीय प्रयास है.
लघु उद्योग भारती की प्रशंसा
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लघु उद्योग भारती ने देश की इकोनॉमी और रोजगार में योगदान देने के साथ ही देश के हर विपदा में निश्वार्थ सेवाकर मिसाल कायम की है. महापौर ने आगे कहा कि लघु उद्योग भारती के लोग कोरोना त्रासदी में अपने-अपने स्तर से मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. महापौर ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के दौरान शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करवा कर उन्हें चिकित्सीय परामर्श और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की महती आवश्यकता है. जिसे सरकार के साथ सामाजिक संगठनों को भी किया जाना चाहिए. ऐसे में लघु उद्योग भारती के आसपास के गांवों में जाकर कोविड टेस्ट सहित दवाइयां वितरित करने का जो संकल्प लिया है. लघु उद्योग भारती ने आरोग्य भारती और सेवा भारती के समन्वय से अनुपम नजीर पेश की है. इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को सेवा भारती द्वारा आयुष-64 दवा, दवाइयां, भोजन पैकेट और पानी बोतलें भी बांटी गईं.
इसे भी पढ़ें- एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 साल के लोगों का होगा वैक्सीनेशन
श्याम बिहारी मिश्रा के नाम पर तालकटोरा रोड का नाम
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वरिष्ठ व्यापारी नेता पंड़ित श्याम बिहारी मिश्रा की वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. जिसमें महापौर संयुक्ता भाटिया ने वरिष्ठ व्यापारी के नाम पर तालकटोरा रोड का नामकरण करने और एक चौराहे का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पंड़ित श्याम बिहारी मिश्रा व्यापार जगत के मसीहा हैं, उन्होंने अपना सारा जीवन व्यापारियों की सेवा में लगा दिया.