ETV Bharat / state

लखनऊ में नहीं सोएगा कोई गरीब अब भूखा, सब को मिलेगा भरपेट मुफ्त खाना

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक आदम किचन संस्था है जो गरीब और जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए शुरू की गई है. इस संस्था की खास बात यह है कि यहां किसी भी मजहब का इंसान बैठ कर मुफ्त में खाना खा सकता है इसीलिए यहां खाना पूरी तरीके से शुद्ध शाकाहारी रखा गया है.

लखनऊ में अब कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:44 AM IST

लखनऊ: लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग ईदगाह में आदम किचन संस्था की ओर से गरीबों और जरूरत मंदो की मदद के लिये रोजाना मुफ्त लंगर ए आदम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी मजहबों के गरीब इंसानों के लिये भर पेट खाने का इंतजाम किया गया हैं.

लखनऊ में अब कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा

भले ही इस तरक्की की ओर बढ़ती दुनिया में हमने तमाम मंजिले क्यों न हासिल कर ली हो लेकिन आज भी एक बहुत बड़ी ऐसी आबादी है जो गरीब है. गरीबी और मुफलिसी के चलते अपनी जरूरतें तो दूर पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है, जिसका ख्याल करते हुए आदम किचन संस्था ने रोजाना गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का कदम उठाया है. इसकी शुरुआत लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह से की गयी है. इसमें बिना किसी मजहबी भेदभाव के रोजाना मुफ्त खाना गरीबों और भूखों को खिलाया जायेगा.

हम सब आदम की औलाद है और हम सब का फर्ज बनाता है कि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाये. इसी मकसद से इस लंगर में शाकाहारी खाना रखा गया है. ताकि इसमें कोई भी मजहब का भूखा इंसान आकर खाना खा सकता है.

डॉ.अब्दुल आहद, आयोजक

यह एक बेहतरीन अमल है क्योंकि इस्लाम समेत सभी मजहबों में भूखे को खाना खिलाने का बेहद सवाब माना गया है.

मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, अध्यक्ष, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया

लखनऊ: लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग ईदगाह में आदम किचन संस्था की ओर से गरीबों और जरूरत मंदो की मदद के लिये रोजाना मुफ्त लंगर ए आदम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी मजहबों के गरीब इंसानों के लिये भर पेट खाने का इंतजाम किया गया हैं.

लखनऊ में अब कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा

भले ही इस तरक्की की ओर बढ़ती दुनिया में हमने तमाम मंजिले क्यों न हासिल कर ली हो लेकिन आज भी एक बहुत बड़ी ऐसी आबादी है जो गरीब है. गरीबी और मुफलिसी के चलते अपनी जरूरतें तो दूर पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है, जिसका ख्याल करते हुए आदम किचन संस्था ने रोजाना गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का कदम उठाया है. इसकी शुरुआत लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह से की गयी है. इसमें बिना किसी मजहबी भेदभाव के रोजाना मुफ्त खाना गरीबों और भूखों को खिलाया जायेगा.

हम सब आदम की औलाद है और हम सब का फर्ज बनाता है कि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाये. इसी मकसद से इस लंगर में शाकाहारी खाना रखा गया है. ताकि इसमें कोई भी मजहब का भूखा इंसान आकर खाना खा सकता है.

डॉ.अब्दुल आहद, आयोजक

यह एक बेहतरीन अमल है क्योंकि इस्लाम समेत सभी मजहबों में भूखे को खाना खिलाने का बेहद सवाब माना गया है.

मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, अध्यक्ष, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया

Intro:लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग ईदगाह में ऐडम्स किचन संस्था की ओर से ग़रीबो और ज़रूरत मंदो की मदद के लिये रोज़ाना मुफ्त लंगर ए आदम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी मजहबो मिल्लत के ग़रीब इंसानों के लिये भर पेट खाने का इंतिज़ाम किया गया है।

Body:भले ही इस तरक़्क़ी की ओर बढ़ती दुनिया मे हमने तमाम आला मुक़ाम क्यो न हासिल कर लिये हो लेकिन आज भी एक बहुत बड़ी ऐसी आबादी है जो ग़रीबी और मुफलिसी के चलते अपनी जरूरतें तो दूर जिनको पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी मयस्सर नही है जिसका ख़याल करते हुए आदम किचन संस्था ने रोज़ाना ग़रीबो को भर पेट ख़ाना खिलाने का कदम उठाया है जिसकी शुरुआत लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह से की गयी है जिसमे बिना किसी मज़हबी भेदभाव के रोज़ाना मुफ्त ख़ाना ग़रीबो और भूखों को खिलाया जायेगा। इस लंगर के आयोजक डॉक्टर अब्दुल अहद का कहना है की हम सब आदम की औलाद है और हम सब का फ़र्ज़ बनाता है के कोई भी ग़रीब भूखा न सोने पाये इसी मकसद से इस लंगर में विजिटेरियन ख़ाना रखा गया है ताकि इसमें कोई भी मज़हब का भूखा इंसान आकर ख़ाना खा सकता है तो वही इस बेहतरीन काम को अंजाम देने वालो की हौसला अफजाई करते हुए मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने कहा के यह एक बेहतरीन अमल है क्योंकि इस्लाम समेत सभी मजहबो में भूखे को खाना खिलाने का बेहद सवाब माना गया है।

बाइट- मौलाना ख़ालिद राशिद फिरंगी महली, अध्यक्ष, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया

बाइट2- डॉ.अब्दुल आहद, आयोजक



Conclusion:कहते हैं जिसका कोई नहीं होता उसका ख़ुदा होता है और ऊपर वाला ही ग़रीब और असहाय के लिये ज़रिये बनाता है जिसकी बेहतरीन मिसाल इन दिनों लखनऊ में देखने को मिल रही है। लखनऊ में आदम किचन संस्था की शुरू की गई यह पहल को खूब तारीफ मिल रही है और इसको एक बेहतरीन और काबिले तारीफ कदम बताया जा रहा है इसमें खास बात यह है कि यह खाना कोई भी मज़हब का इंसान यहां बैठ कर मुफ्त में खा सकता है इसीलिए यह खाना पूरी तरीके से शुद्ध शाकाहारी रखा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.