लखनऊ : 8 मार्च को पूरा देश होली के त्योहार के साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाएगा. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर महिलाओं के लिए विशेष छूट दी जा रही है. लखनऊ जिला प्रशासन ने भी महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ जिला प्रशासन ने महिलाओं को इमामबाड़ा समेत कई ऐतिहासिक इमारतों में निशुल्क प्रवेश की सौगात दी है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ जिला प्रशासन ने महिलाओं को इमामबाड़ा में निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा करते हुए जारी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ जिला प्रशासन और हुसैनाबाद ट्रस्ट, लखनऊ ने ऐतिहासिक इमारतों जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी में महिलाओं को निशुल्क प्रवेश की छूट दी है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान चला रही है. बीते साल ही लखनऊ के तत्कालीन जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मिशन शक्ति के तहत ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और पिक्चर गैलरी में फ्री एंट्री देने की शुरुआत की थी. इसी प्रथा को इस साल भी जारी रखा गया है.
बता दें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने सन 2020 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय व विदेशी महिला पर्यटकों के लिए देश भर के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री की शुरुआत की गई थी. इसके बाद एएसआई ने अपने आदेश में बदलाव किया. जिसके तहत महिला समेत सभी पर्यटकों के लिए भी फ्री एंट्री देने का फैसला लिया था. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ के अलावा आगरा में ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा अकबर टाॅम्ब, एत्मादउददौला स्मारक, मरियम टाॅम्ब और रामबाग पार्क भी सभी पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. यह व्यवस्था आठ मार्च को सूर्याेदय से सूर्यास्त तक जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें : स्वामित्व योजना के 90 हजार से अधिक गांव का ड्रोन सर्वे पूरा, 51 लाख से ज्यादा घरौनियों तैयार