लखनऊ: बैंक ऑफ बडौदा शाखा मलिहाबाद से 15 लाख रुपये का कर्ज लेकर फरार हुए शातिर अपराधी जावेद को पुलिस ने बुधवार को जनपथ मार्केट से गिरफ्तार किया. अपराधी यहां एक जूते की दुकान में मौजूद था.
2 साल पहले फर्जी तरीके से लिया था कर्ज
जावेद खान निवासी जानकीपुरम ने दो साल पहले फर्जी फर्म के सहारे कर्ज लिया था. इसके बाद वह काफी समय से अलग-अलग पतों पर रह रहा था. 13 जुलाई 2018 को न्यायालय के माध्यम से मलिहाबाद थाने में जावेद खान के खिलाफ बैंक से धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में जावेद और उसकी मां स्व. शाहिदा पर बैंक से धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का आरोप था.
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर नदीम अहमद सिद्दीकी की टीम को जावेद की लोकेशन लखनऊ में मिली. इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जनपथ मार्केट से एक जूते की दुकान से उसे गिरफ्तार कर लिया.