लखनऊः अमेरिका स्थित 'रियल हब' कंपनी को मास्क सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने कंपनी को धोखा देकर 45 लाख रुपये हड़प लिए. यही नहीं कम्पनी से टेंडर हासिल करने के लिए आरोपी ने जाली दस्तावेज लगाए थे. कई महीनों तक सप्लाई नहीं मिलने पर कंपनी के सीईओ ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई थी. जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों ने झांसे से डलवाए 57 हजार डॉलर
संयुक्त अमेरिका के डेरियन स्टेट निवासी स्टीव चैनिन 'रियल हब' कंपनी के सीईओ हैं. स्टीव के मुताबिक जून महीने में उनकी कम्पनी ने मास्क भारत से मंगाने का निर्णय लिया था. इस सिलसिले में स्टीव की बात गोमतीनगर छोटा भरवारा निवासी अभय राज से हुई. आरोपी ने बताया था कि उसकी कम्पनी पीपीई किट और मास्क बनाती है. जिसे कम कीमत पर 'रियल हब' कम्पनी को सप्लाई किया जा सकता है. अभय की बात पर भरोसा कर स्टीव ने उसे मास्क सप्लाई करने का ठेका दिया था. टेण्डर देने से पहले अभय से पैन कार्ड, आधार कार्ड और अकाउंट डिटेल मांगी गई थीं, जिसके बाद 57 हजार डॉलर (45 लाख) रुपये अभय के खाते में स्टीव की कम्पनी ने भेजे थे. जून में सौदा तय होने के बाद वक्त गुजरता गया. अभय ने मास्क की सप्लाई नहीं की.
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की थी शिकायत
इस संबध में स्टीव चैनिन ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की. इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को पुलिस तलाश रही है.