लखनऊ: राजधानी में सचिवालय में समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने एक युवक से 23 लाख की ठगी कर ली. यही नहीं युवक को पिता पुत्र ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. ज्वाइनिंग के लिए जब पीड़ित युवक लोक भवन पहुंचा, तो उसे जालसाजी का पता चला. पीड़ित की तहरीर पर तालकटोरा थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर की गयी.
राजधानी के तालकटोरा थानांतर्गत राजाजीपुरम स्थित सपना कालोनी निवासी वैभव मिश्र ने बताया कि, वर्ष 2020 में वे सिनेग हेल्थ केयर कंपनी में मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए थे. कंपनी के निदेशक ऋषभ मित्तल (आगरा निवासी) ने बताया कि उनकी कंपनी का होटल का भी बिजनेस है. ऐसे में होटल के बिजनेस को बढ़ाने के लिए उन्होंने उससे 13 लाख रुपए उधार ले लिए. जब काफी समय के बाद पैसे वापस नहीं मिले, तो पीड़ित ने ऋषभ मित्तल से पैसे वापस मांगे. इस पर ऋषभ ने अपने पिता विपिन कुमार मित्तल का लोक सेवा आयोग प्रयागराज में ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए समीक्षा अधिकारी की नौकरी लगवाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि महिला समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती निकली है, चाहे तो वह अपनी पत्नी की नौकरी लगवा सकते हैं. इसके लिए कुल 28 लाख रुपये देने की बात कही. पीड़ित के मुताबिक, पिता-पुत्र की बातों में आकर उसने उन्हें 15 लाख रुपये और दे दिए. कई दिनों के बाद दोनों जालसाजों ने आयोग के कई फर्जी पत्र भेजे. पीड़ित ने बताया कि, वर्ष 2021 में दस्तावेजों के सत्यापन के लिए वह पत्नी कीर्ति के साथ आयोग पहुंचा, तो वहां एक व्यक्ति मिला जिसने खुद का परिचय आयोग कर्मी लालजी के रूप में देते हुए दस्तावेजों की फोटोकॉपी ले ली.
इसके बाद उसे अगस्त 2021 में नियुक्त से सम्बंधित एक पत्र प्राप्त हुआ. पत्र लेकर वह लोक भवन पहुंचे, तो पता चला कि यह पत्र फर्जी है और उनकी पत्नी कीर्ति के नाम कोई नियुक्ति ही नहीं हुई थी. इस पर पीड़ित ने पिता-पुत्र पर दबाव डाला, तो उन्होंने पांच लाख रुपए देकर कुछ दिनों के लिए मोहलत मांगी. अब दोनों रुपये मांगने पर जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. लखनऊ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी (Fraud on pretext of government job in Lucknow) के मामले में इंस्पेक्टर तालकटोरा रिकेश कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के अनुसार आरोपी ऋषभ और विपिन कुमार मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- जल्द ही मार दूंगा