लखनऊ: थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन के रहने वाले एक व्यक्ति से फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी की खबर सामने आई है. आरोप के अनुसार दिल्ली के तीन लोगों ने फ्रेंचाइजी के नाम पर एक शख्स से 25 लाख रुपए हड़प लिए. पीड़ित ने इसकी शिकायत पीजीआई पुलिस से की है. पुलिस ने ठगी के इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला-
बता दें कि पीड़ित राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले हैं. पीड़ित दानवीर ने पीजीआई पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करा दिया है. बताया जा रहा है कि दानवीर बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली में रह रहे हैं, दानवीर ने जब कुछ लोगों से बातचीत की तो उन लोगों ने उनको फ्रेंचाइजी दिलाने की बात कही.
शख्स से 25 लाख रुपए की ठगी
दानवीर नाम के शख्स का आरोप है कि उसने तीन लोगों को कई किस्तों में करीब 25 लाख रुपए दिए, जिसका लिखित एग्रीमेंट वगैरह भी हुआ. जिस पर उन लोगों ने फ्रेंचाइजी के नाम पर मशीन भेजने की बात कही. लेकिन जब लखनऊ मशीन पहुंची तो उसमें सारी मशीनें खराब व बेकार किस्म की थीं. दानवीर ने दिल्ली के रहने वाले लोगों से जब बात की तो वो लोग दानवीर से टालमटोल करने लगे. जिसके बाद दानवीर को लगा कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं.
ठगों के खिलाफ मामला दर्ज
इस पर दानवीर ने थाना पीजीआई पहुंचकर फ्रूट प्रोसेसिंग कंपनी के अधिकारी बताने वाले नीरज कुमार, मोहित कुमार और मनोज शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. तहरीर में लिखा है कि मनोज शर्मा, नीरज कुमार और मोहित कुमार जो कि दिल्ली के रहने वाले हैं जिन्होंने फ्रूट प्रोसेसिंग कंपनी के अधिकारी होने की बात बताई थी और इन्हीं तीनों को 25 लाख रुपए कई किस्तों में दिया गया था, इन लोगों ने मशीन लगवाने की बात कही थी, जब मशीन आई तो मशीन बिल्कुल खराब थी. इसके बाद जब इन तीनों से फोन पर बात की तो इन लोगों ने कोई सही जवाब नहीं दिया. पीड़ित का कहना है कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है.