लखनऊ: सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो जालसाजों ने बेरोजगार ऋषि कुमार से 3.10 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित की तहरीर पर दोनों जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दरअसल, इटावा के भरथना निवासी ऋषि कुमार आलमबाग में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे. वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात आमलबाग के चंदर नगर निवासी अंकित सिंह से हुई. दोनों में अच्छी बातचीत होने लगी. इस बीच ऋषि की नौकरी भी छूट गई. यह देख अंकित ने अपने दोस्त लवकुश की ऊंची पहुंच और सचिवाल में अच्छी सेटिंग का हवाला देते हुए ऋषि की नौकरी लगवाने की बात कही. ऋषि भी इसके लिए तैयार हो गया.
अंकित के कहने पर ऋषि ने उसके खाते में 3.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए. उसके बाद करीब एक लाख से अधिक कैश दिया. काफी समय बीतने के बाद भी ऋषि की नौकरी नहीं लगी तो उसने इस बारे में पूछा. इस पर दोनों टाल मटोल करने लगे. ऋषि ने जब अंकित से रुपयों की मांग की तो टरका दिया. इसके बाद उससे टालमटोल करने लगा.
ऋषि ने इसी वर्ष जनवरी माह में आलमबाग कोतवाली में शिकायत की. समझौता हुआ तो दोनों ने दो बार में कुछ रुपये वापस किए. बचे हुए 3.10 लाख रुपये एक माह बाद देने के लिए कहा. कई महीने बीतने के बाद भी रुपये बचे हुए 3.10 लाख रुपये नहीं दिए. ऋषि ने एसीपी आमलबाग को इसकी जानकारी दी. इसके बाद अंकित और लवकुश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर आलमबाग प्रदीप कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है.