ETV Bharat / state

केजीएमयू के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप, 420 का मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सक पर संविदाकर्मियों ने फर्जीवाड़े का  मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि नौकरी के नाम पर डॉक्टर ने उनसे 2016 में धन उगाही कर पैसे वसूले थे.

etv bharat
KGMU के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:34 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 5:37 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सक पर वहां कार्यरत संविदाकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. संविदा कर्मियों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर डॉक्टर ने उनसे धन उगाही की है. वहीं इस मामले पर केजीएमयू प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है.

KGMU के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप.

डॉ. वेदप्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीसीसीएम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. डॉ. वेद पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल पूरा मामला 2016 का है, जिसमें डॉ. वेदप्रकाश पर 11 कर्मचारियों से नियमित नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप है. पीड़ित अशोक समेत पांच संविदाकर्मियों ने चौक कोतवाली में आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
KGMU के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप.

पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि 2016 में डॉ. वेद ने नियमित नियुक्ति के नाम पर 23 लाख रुपये लिए थे. वहीं जब संविदाकर्मियों की नियुक्ति नहीं मिली तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर आरोपी डॉक्टर ने महज पांच लाख रुपये ही वापस किए. वहीं बाकी बचे 18 लाख रुपये के लिए संविदाकर्मी पिछले तीन वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें रुपये वापस नहीं किए गए. मामले की शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस से करने पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सक पर वहां कार्यरत संविदाकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कराया है. संविदा कर्मियों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर डॉक्टर ने उनसे धन उगाही की है. वहीं इस मामले पर केजीएमयू प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है.

KGMU के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप.

डॉ. वेदप्रकाश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीसीसीएम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. डॉ. वेद पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल पूरा मामला 2016 का है, जिसमें डॉ. वेदप्रकाश पर 11 कर्मचारियों से नियमित नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप है. पीड़ित अशोक समेत पांच संविदाकर्मियों ने चौक कोतवाली में आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
KGMU के वरिष्ठ डॉक्टर पर लगा धन उगाही का आरोप.

पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि 2016 में डॉ. वेद ने नियमित नियुक्ति के नाम पर 23 लाख रुपये लिए थे. वहीं जब संविदाकर्मियों की नियुक्ति नहीं मिली तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर आरोपी डॉक्टर ने महज पांच लाख रुपये ही वापस किए. वहीं बाकी बचे 18 लाख रुपये के लिए संविदाकर्मी पिछले तीन वर्षों से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें रुपये वापस नहीं किए गए. मामले की शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस से करने पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Intro:लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ चिकित्सक पर वहां के संविदा कर्मियों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। संविदा कर्मियों का आरोप है कि नौकरी के नाम पर डॉक्टर साहब ने धन उगाही की है, उनसे पैसे वसूले हैं। इस मामले पर प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है।


Body:वीओ1

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पीसीसीएम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश पर चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। डॉ वेद पर धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूरा मामला 2016 का है जिसमें डॉ वेदप्रकाश पर 11 कर्मचारियों से नियमित नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप लगा है। नौकरी के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाकर अशोक समेत 5 संविदा कर्मियों ने चौक कोतवाली में डॉक्टर वेदप्रकाश पर मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमें उन्होंने कहा है कि 2016 में डॉ वेद ने नियमित नियुक्ति के नाम पर ₹23 लाख रुपये लिए थे। जब नियुक्ति नहीं हुई और पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने ₹5 लाख ही वापस किए। शेष ₹18 लाख के लिए संविदा कर्मी पिछले 3 वर्षों से डॉक्टर साहब के चक्कर काट रहे हैं। अब जाकर उन्होंने डॉ वेद पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।


Conclusion:इस बारे में प्रशासन से जवाब लेने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता द्वारा फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।

विसुअल

रामांशी मिश्रा
9598003584

Last Updated : Jan 14, 2020, 5:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.