लखनऊ: देश में राजनीति की दिशा तय करने वाले देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान प्रदेश के 13 संसदीय क्षेत्रों में संपन्न होगा. चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारियां की हैं. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इन जगहों पर हो रहा है मतदान
चुनाव के चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में मतदान होना है. इस चरण में 152 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
चौथे चरण में कई बड़े राजनीतिक नेताओं की साख दांव पर है. इनमें कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव, उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज व पूर्व सांसद अनु टंडन, कानपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल व राज्य सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर, फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और इटावा से रामशंकर कठेरिया, धौरहरा से जितिन प्रसाद का नाम शामिल है.
इस चरण के लिए बीजेपी के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की जीत के लिए ताबड़तोड़ रैलियां की हैं.