लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सात चरणों में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चौथे चरण की अधिसूचना दो अप्रैल को जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी तथा हमीरपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया दो अप्रैल से ही शुरू हो जाएगी.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के साथ ही निघासन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी दो अप्रैल को ही अधिसूचना जारी होगी. चौथे चरण के लिए नौ अप्रैल 2019 तक नामांकन दाखिल किया जा सकेंगे.
ब्रहम देव राम तिवारी ने बताया इन चित्रों में नामांकन पत्र की जांच 10 अप्रैल को की जाएगी और 12 अप्रैल 2019 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 12 अप्रैल को दोपहर तीन बजे के पश्चात चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची अंतिम हो जाएगी. उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्रों में 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से छह बजे तक मतदान होगा.
चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो करोड़ 38 लाख मतदाता हैं. इनमें एक करोड़ 29 लाख पुरुष और एक करोड़ नौ लाख महिला मतदाता हैं. वहीं 1230 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इस चरण में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के तीन लाख 56 हजार पांच युवा मतदाता हैं. 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के चार करोड़ 54 लाख 508 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य तय करेंगे. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चौथेचरण में 17011 मतदान केंद्रऔर 27513 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.