लखनऊः जिले के काकोरी क्षेत्र में चोर सोलर पैनल की चार बैटरी चुरा ले गए. क्षेत्र के हरदोई रोड स्थित गोलाकुआं राम जानकी मंदिर के बाहर सोलर पैनल में यह बैटरी लगी थीं. मंदिर के पुजारी राघवेंद्र उर्फ मोनू ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह सोकर उठे तो मंदिर के बाहर लगी सोलर पैनल की 4 बैटरियां गायब थीं.
पुलिस पर सवाल
पुजारी राघवेंद्र ने जब बैटरी गायब देखीं तो आसपास लोगों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मंदिर के बाहर आसपास के लोग एकत्र हो गए. लोग पुलिस की रात्रिगश्त पर सवालिया निशान लगाने लगे. लोगों का कहना था कि कुछ ही कदमों की दूरी पर नई पुलिस चौकी बनी है और रात में पुलिस गश्त करती है, ऐसे में चोरों ने घटना को कैसे अंजाम दिया. लोगों ने इसकी सूचना पास की चौकी पर दी मगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. पुजारी ने बताया कि वह थाने जाकर इसकी लिखित शिकायत करेंगे. वहीं, इंस्पेक्टर काकोरी ने बताया कि घटना की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है. अगर ऐसा कोई मामला आता है तो उसकी जांच करवाई जाएगी. अभी तक इस मामले में थाने पर कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.