ETV Bharat / state

दो दिन में रेप की 4 वारदात, बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल - सामूहिक दुष्कर्म

यूपी में अपराध इन दिनों चरम पर है. प्रदेश में लूट, हत्या और रेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा हैं. हाथरस कांड के पीड़ित की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि, बीते दो दिनों में प्रदेश में हुई रेप और गैंगरेप की चार वारदातों ने सभी को दहला दिया. ऐसे में अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि, यूपी में बेटियां कब महफूज होंगी.

बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
बेटियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना से जहां देश भर में आक्रोश है, वहीं यूपी के बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में भी लड़कियां दरिंदगी की शिकार हुईं. ऐसे हालात में यह सवाल उठ रहा है कि दो दिन में रेप की चार घटनाओं के बाद यह सवाल उठने लगा है कि बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? पीड़िताओं को इंसाफ कब मिलेगा?

यूपी में कब महफूज होंगी बेटियां ?

बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप

बलरामपुर जिले में भी गैंगरेप की जघन्य वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय एक छात्रा का 29 सितंबर को अपहरण करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को रिक्शे पर लादकर उसके घर भेज दिया. इसके कुछ घंटे बाद छात्रा की मौत हो गई. बुधवार तकरीबन रात के 8 बजे पोस्टमार्टम हाउस से पैतृक गांव पहुंची दलित छात्रा के शव को पीएसी और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा के बीच गैंसड़ी बाजार में स्थित एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि उनके ऊपर शव का जल्दी अंतिम संस्कार करने का कोई दबाव नहीं था. बस वे मामले में जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं.

बुलंदशहर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. यह घटना मंगलवार की रात हुई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर बुधवार शाम को मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आजमगढ़ में मासूम से दुष्कर्म

आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां के आरोपों के मुताबिक, आरोपी उनके घर के पास में ही रहता है. बच्ची अक्सर आरोपी युवक के घर खेलने जाया करती थी. बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी अपने घर से दूर अपने टेंट की दुकान में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

आगरा में नाबालिग से दुष्कर्म

आगरा में बुधवार रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस इसकी सूचना दे दी है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को किशोरी किसी काम से घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद किशोरी तलाश की गई तो किशोरी बदहवास स्थिति में गांव के बाहर स्थित एक धर्मशाला में मिली.

उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना से जहां देश भर में आक्रोश है, वहीं यूपी के बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में भी लड़कियां दरिंदगी की शिकार हुईं. ऐसे हालात में यह सवाल उठ रहा है कि दो दिन में रेप की चार घटनाओं के बाद यह सवाल उठने लगा है कि बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? पीड़िताओं को इंसाफ कब मिलेगा?

यूपी में कब महफूज होंगी बेटियां ?

बलरामपुर में छात्रा से गैंगरेप

बलरामपुर जिले में भी गैंगरेप की जघन्य वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक 22 वर्षीय एक छात्रा का 29 सितंबर को अपहरण करने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को रिक्शे पर लादकर उसके घर भेज दिया. इसके कुछ घंटे बाद छात्रा की मौत हो गई. बुधवार तकरीबन रात के 8 बजे पोस्टमार्टम हाउस से पैतृक गांव पहुंची दलित छात्रा के शव को पीएसी और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा के बीच गैंसड़ी बाजार में स्थित एक श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि उनके ऊपर शव का जल्दी अंतिम संस्कार करने का कोई दबाव नहीं था. बस वे मामले में जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं.

बुलंदशहर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. यह घटना मंगलवार की रात हुई. इसके बाद परिजनों की तहरीर पर बुधवार शाम को मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आजमगढ़ में मासूम से दुष्कर्म

आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां के आरोपों के मुताबिक, आरोपी उनके घर के पास में ही रहता है. बच्ची अक्सर आरोपी युवक के घर खेलने जाया करती थी. बच्ची को बहला-फुसलाकर आरोपी अपने घर से दूर अपने टेंट की दुकान में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के अनुसार, बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

आगरा में नाबालिग से दुष्कर्म

आगरा में बुधवार रात एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस इसकी सूचना दे दी है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को किशोरी किसी काम से घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद किशोरी तलाश की गई तो किशोरी बदहवास स्थिति में गांव के बाहर स्थित एक धर्मशाला में मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.