ETV Bharat / state

पीटीए आइटा टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचे यूपी के चार खिलाड़ी - प्रोफेशनल टेनिस अकादमी

लखनऊ में चल रहे पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के बाद यूपी के चार खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के साथ यूपी के शौर्य सिंह, मान केसरवानी, आशुतोष तिवारी और वासु गुप्ता ने दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है.

शौर्य सिंह
शौर्य सिंह
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:18 AM IST

लखनऊ: राजधानी में चल रहे पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के बाद यूपी के चार खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही में पुरुष वर्ग की ये टेनिस प्रतियोगिता इस बार लगभग दो साल बाद हो रही है. इसमें मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के साथ यूपी के शौर्य सिंह, मान केसरवानी, आशुतोष तिवारी और वासु गुप्ता ने दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है.

शौर्य ने जीता रोमांचक मुकाबला

शौर्य सिंह ने यूपी के ही तन्मय शर्मा को 7-6 (14-10), 6-2 से मात दी. शौर्य सिंह ने पहले गेम में टाईब्रेक स्कोर के सहारे 7-6 (14-10) से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरा सेट शौर्य ने 6-2 से जीतते हुए दूसरे दौर में एंट्री की. इसके अलावा सोमवार को खेले गए मुख्य ड्रा के पहले दौर के मुकाबले में शौर्य सिंह ने तन्मय सिंह के खिलाफ पहला गेम टाईब्रेक स्कोर से 7-6 (14-10) से जीता, जबकि दूसरे सेट में शौर्य ने 6-2 से आसान जीत दर्ज की.


मान ने तेलंगाना के सुहित को दी मात

दूसरी ओर मान केसरवानी ने तेलंगाना के सुहित रेड्डी को 6-4, 6-7, 6-2 से, तो वहीं आशुतोष तिवारी ने राजस्थान के हर्षओम संजीव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से और वासु गुप्ता ने यूपी के सनीष मणि मिश्रा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. इसके अलावा मेजबान खिलाड़ी गौतम आनंद, हेमंत कुमार, दक्ष कुमार सिंह व सनीश मणि मिश्रा हार के साथ बाहर हो गए.


दूसरे दौर में पहुंचे ये खिलाड़ी
पहले दौर के मुकाबलों में द्रोण वालिया (उत्तराखंड) ने गौतम आनंद (यूपी) को 7-6, 6-4 से, मान केसरवानी (यूपी) ने सुहित रेड्डी (तेलंगाना) को 6-4, 6-7, 6-2 से, क्षितिज कमल (दिल्ली) ने गजेंद्र सिंह (हरियाणा) को 6-7, 6-2, 6-2 से, आशुतोष तिवारी (यूपी) ने हर्षओम संजीव (राजस्थान) को 6-3, 6-4 से, मयंक यादव (दिल्ली) ने सुयश वर्द्धन शर्मा (मध्य प्रदेश) को 6-3, 6-4 से, अमनदीप राठी (हरियाणा) ने हेमंत कुमार (यूपी) को 6-1, 6-2 से, शिवांक भटनागर (दिल्ली) ने सौरिश सिंह (मध्य प्रदेश) को 6-1, 6-0 से हराया.

इसके अलावा अय्युक अहमद खान (राजस्थान) ने वर्णित अरोड़ा (दिल्ली) को 6-2, 6-4 से, वासु गुप्ता (यूपी) ने सनीश मणि मिश्रा (यूपी) को 6-4, 6-2 से, आदित्य तिवारी (मध्य प्रदेश) ने दक्ष कुमार सिंह (यूपी) को 6-0, 6-0 से, सार्थक सूदन (दिल्ली) ने धवल जैन (महाराष्ट्र) को 7-6, 7-6 से प्रणव देव गर्ग (पंजाब) ने प्रसाद इंगिले (महाराष्ट्र) को 7-5, 6-4 से हराया.

लखनऊ: राजधानी में चल रहे पीटीए आइटा प्राइज मनी पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के बाद यूपी के चार खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी (पीटीए) के कोर्ट पर खेली जा रही में पुरुष वर्ग की ये टेनिस प्रतियोगिता इस बार लगभग दो साल बाद हो रही है. इसमें मुख्य ड्रा के पहले दौर में जीत के साथ यूपी के शौर्य सिंह, मान केसरवानी, आशुतोष तिवारी और वासु गुप्ता ने दूसरे दौर में अपनी जगह बना ली है.

शौर्य ने जीता रोमांचक मुकाबला

शौर्य सिंह ने यूपी के ही तन्मय शर्मा को 7-6 (14-10), 6-2 से मात दी. शौर्य सिंह ने पहले गेम में टाईब्रेक स्कोर के सहारे 7-6 (14-10) से जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरा सेट शौर्य ने 6-2 से जीतते हुए दूसरे दौर में एंट्री की. इसके अलावा सोमवार को खेले गए मुख्य ड्रा के पहले दौर के मुकाबले में शौर्य सिंह ने तन्मय सिंह के खिलाफ पहला गेम टाईब्रेक स्कोर से 7-6 (14-10) से जीता, जबकि दूसरे सेट में शौर्य ने 6-2 से आसान जीत दर्ज की.


मान ने तेलंगाना के सुहित को दी मात

दूसरी ओर मान केसरवानी ने तेलंगाना के सुहित रेड्डी को 6-4, 6-7, 6-2 से, तो वहीं आशुतोष तिवारी ने राजस्थान के हर्षओम संजीव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से और वासु गुप्ता ने यूपी के सनीष मणि मिश्रा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी. इसके अलावा मेजबान खिलाड़ी गौतम आनंद, हेमंत कुमार, दक्ष कुमार सिंह व सनीश मणि मिश्रा हार के साथ बाहर हो गए.


दूसरे दौर में पहुंचे ये खिलाड़ी
पहले दौर के मुकाबलों में द्रोण वालिया (उत्तराखंड) ने गौतम आनंद (यूपी) को 7-6, 6-4 से, मान केसरवानी (यूपी) ने सुहित रेड्डी (तेलंगाना) को 6-4, 6-7, 6-2 से, क्षितिज कमल (दिल्ली) ने गजेंद्र सिंह (हरियाणा) को 6-7, 6-2, 6-2 से, आशुतोष तिवारी (यूपी) ने हर्षओम संजीव (राजस्थान) को 6-3, 6-4 से, मयंक यादव (दिल्ली) ने सुयश वर्द्धन शर्मा (मध्य प्रदेश) को 6-3, 6-4 से, अमनदीप राठी (हरियाणा) ने हेमंत कुमार (यूपी) को 6-1, 6-2 से, शिवांक भटनागर (दिल्ली) ने सौरिश सिंह (मध्य प्रदेश) को 6-1, 6-0 से हराया.

इसके अलावा अय्युक अहमद खान (राजस्थान) ने वर्णित अरोड़ा (दिल्ली) को 6-2, 6-4 से, वासु गुप्ता (यूपी) ने सनीश मणि मिश्रा (यूपी) को 6-4, 6-2 से, आदित्य तिवारी (मध्य प्रदेश) ने दक्ष कुमार सिंह (यूपी) को 6-0, 6-0 से, सार्थक सूदन (दिल्ली) ने धवल जैन (महाराष्ट्र) को 7-6, 7-6 से प्रणव देव गर्ग (पंजाब) ने प्रसाद इंगिले (महाराष्ट्र) को 7-5, 6-4 से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.