लखनऊ: बेटी की हत्या के मामले में बाराबंकी पुलिस ने पिता और भाई समेत चार लोगों को हत्या का दोषी बताकर जेल भेज दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए लखनऊ सीबीआई दफ्तर पहुंचा, लेकिन वहां भी किसी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई.
जानें, क्या है पूरा मामला-
- लड़की की हत्या के एक दिन पहले पीड़ित परिवार बेटी के भागने की एफआईआर लिखवाने थाने पहुंचे थे.
- इंस्पेक्टर पीके ओझा ने शिकायत दर्ज न करके पीड़ित परिवार को थाने से भगा दिया.
- दर-दर की ठोकरें खाने के बाद ये परिवार न्याय की गुहार लगाने के लिए लखनऊ सीबीआई दफ्तर की तरफ गए.
- उनकी वहां पर भी किसी से मुलाकात नहीं हो पाई.
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय विधायक सतीश शर्मा के दबाव में पुलिस ने परिवार के सदस्यों को जेल भेज दिया.
- पुलिस 4 लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है.