ETV Bharat / state

कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड से चली गोली, 4 घायल - four people injured in firing

लखनऊ के अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर मेडिसिन मार्केट में सिक्योरिटी गार्ड की गन से गोली चलने से 4 लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है सिक्योरिटी गार्ड अचानक नीचे गिर गया. जिससे उसके गन से गोली चली है.

lucknow
सिक्योरिटी गार्ड के गन से चली गोली
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:22 PM IST

लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर मेडिसिन मार्केट उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एटीएम में पैसे भरने आई कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड के गन से गोली चल गई. गोली लगने से चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में चारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

गोली लगने से चार लोग घायल
जानकारी के मुताबिक राइटर सेफगार्ड कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड राधेश्याम से अमीनाबाद के लाटूश रोड पर गोली चली. गोली लगने से चार लोग घायल हो गये. जिनका नाम अब्दुल हक, संदीप, ऋषभ के रूप में हुई है. इस दौरान एक अन्य को भी गोली लगी है. फिलहाल सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जब सिक्योरिटी गार्ड के गन से गोली चली उस वक्त युवक सड़क से गुजर रहे थे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.

सुरक्षागार्ड के अचानक गिरने से चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गार्ड अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट से होते हुए लाटूश रोड पर पहुंचा था. जहां पर बॉम्बे फर्नीचर के सामने जाम देखकर गार्ड नीचे उतरा. तभी एक बाइक की टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर गया. इसी दौरान उसके पास मौजूद रायफल का ट्रिगर दबा और गोली चल गई. रिहायशी इलाके में गोली चलने से आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

जांच में जुटी पुलिस
सुरक्षागार्ड राधे श्याम को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में भी सिक्योरिटी गार्ड गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल मामले पर जांच की जा रही है. राधेश्याम ओम शांति सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में काम करता है. उसके पास लाइसेंसी सिंगल बैरल 12 बोर की रायफल है. उसको भी कब्जे में लिए गया है.

लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर मेडिसिन मार्केट उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एटीएम में पैसे भरने आई कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड के गन से गोली चल गई. गोली लगने से चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में चारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

गोली लगने से चार लोग घायल
जानकारी के मुताबिक राइटर सेफगार्ड कैश वैन के सिक्योरिटी गार्ड राधेश्याम से अमीनाबाद के लाटूश रोड पर गोली चली. गोली लगने से चार लोग घायल हो गये. जिनका नाम अब्दुल हक, संदीप, ऋषभ के रूप में हुई है. इस दौरान एक अन्य को भी गोली लगी है. फिलहाल सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि जब सिक्योरिटी गार्ड के गन से गोली चली उस वक्त युवक सड़क से गुजर रहे थे. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.

सुरक्षागार्ड के अचानक गिरने से चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गार्ड अमीनाबाद के मेडिसिन मार्केट से होते हुए लाटूश रोड पर पहुंचा था. जहां पर बॉम्बे फर्नीचर के सामने जाम देखकर गार्ड नीचे उतरा. तभी एक बाइक की टक्कर लगने से वह जमीन पर गिर गया. इसी दौरान उसके पास मौजूद रायफल का ट्रिगर दबा और गोली चल गई. रिहायशी इलाके में गोली चलने से आस-पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

जांच में जुटी पुलिस
सुरक्षागार्ड राधे श्याम को हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी में भी सिक्योरिटी गार्ड गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल मामले पर जांच की जा रही है. राधेश्याम ओम शांति सिक्योरिटी गार्ड कंपनी में काम करता है. उसके पास लाइसेंसी सिंगल बैरल 12 बोर की रायफल है. उसको भी कब्जे में लिए गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.