लखनऊ: राजधानी में हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे हाई-प्रोफाइल गैंग का खुलासा किया है, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनका पीए बनकर नेताओं को मंत्री बनवाने और भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था. प्रयागराज की भाजपा नेत्री की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि, दो आरोपी भागने में सफल हो गए. हाई प्रोफाइल ठग भाजपा नेत्री को विधान परिषद सदस्य का टिकट दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो ठग भाजपा नेत्री रीता सिंह पासवान से पिछले कई दिनों से फोन कर उन्हें विधान परिषद का टिकट दिलाने की बात कर रहे थे. ठगों द्वारा भाजपा नेत्री को मंत्री बनवाने का भी आश्वासन दिया गया. ठगों ने भाजपा नेत्री से शर्त रखी कि एमएलसी और मंत्री बनने के लिए उन्हें टोकन मनी में एक करोड़ रुपये देने होंगे. शक होने पर भाजपा नेत्री ने पुलिस में शिकायत की. जांच में शिकायत सही पाई गई और आरोपियों को दबोच लिया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं.
पकड़े गए आरोपी
1. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर संजय कॉलोनी निवासी शमीम अहमद खान (30)
2. मूलरूप से बलिया में थाना बैरिया रानीगंज कोटवा निवासी हिमांशु सिंह (20) हालपता-गोमतीनगर विकल्प खंड मकान नम्बर 3/257.
3. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र के इस्माइल नगर कस्बा निवासी हसनैन अली (35).
4. बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समूह निवासी जाने आलम(35)
दो फरार आरोपी
1. बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के समहाभानपुर निवासी शाहिद
2. उधम सिंह नगर सितारगंज थाना क्षेत्र के सिसैया निवासी बबलू उर्फ विजय
शाहिद पीए और खुद हसनैन गृहमंत्री बनकर करता था बात
इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि आरोपी व्हाट्सएप कॉलिंग करता था. एक आरोपी गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर बात करता, फिर दूसरा फोन कर उन्हें यह विश्वास दिलाता है कि वह अमित शाह बोल रहा है और इससे पूर्व बात करने वाला शख्स मेरा पीए ही था. प्रयागराज की भाजपा नेत्री के मुताबिक, उनके पास पहले नवाबगंज बरेली निवासी शाहिद ने गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर बात की. उनकी बातों पर विश्वास ना होने पर फोन काट दिया. इसके बाद दोबारा फोन आने और गृहमंत्री से बात कराने की बात कहने पर विश्वास हुआ, जिसके बाद आरोपी हसनैन ने अमित शाह बन कर बात की. इंस्पेक्टर हजरतगंज की मानें तो इन ठगों ने कई नेताओं को अपना शिकार बनाया है और रकम ऐंठी है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रसपा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगे 4 लाख
पुलिस पूछताछ में आरोपी हसनैन ने बताया कि वह लोगों को अपने जाल में फंसाकर टिकट दिलाने के नाम पर टोकन मनी वसूलता है. इसने कइयों को अपना निशाना भी बनाया है. उन पीड़ितों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी में आया है कि पिछले दिनों एक युवक से इन ठगों ने 4 लाख प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर हड़पे हैं. युवक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा कार्यालय में करता था डील
इंस्पेक्टर हजरतगंज की मानें तो आरोपी इतने शातिर और चालाक थे कि लोगों को शक न हो इसके लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बुलाते थे, जहां बातचीत करने के दौरान वह अपना रुतबा दिखाते और खुद को पार्टी के बड़े पदाधिकारियों का बहुत खास बताने की कोशिश करते. पीड़िता भाजपा नेत्री रीता ने बताया कि इन लोगों ने उन्हें भी लखनऊ हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय बुलाया था, जहां इन्होंने ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना दी थी.
कई भाजपा नेता नेताओं के संपर्क में था हसनैन
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी हसनैन कई बड़े भाजपा नेताओं के संपर्क में था और उन से मिलता जुलता रहता था. भाजपा कार्यालय में वह अक्सर उनके कार्यालय का उपयोग भी करता था. आरोपी हसनैन किन भाजपाइयों के संपर्क में था, इस बारे में इंस्पेक्टर हजरतगंज से पूछने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
गृहमंत्री बनकर नेताओं को मंत्री बनवाने और टिकट दिलवाने का देते थे झांसा, चार गिरफ्तार - लखनऊ में 4 ठग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार ऐसे ठगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को गृहमंत्री अमित शाह और उनका पीए बनकर लोगों को चूना लगाते थे. चारों आरोपी नेताओं से मंत्री बनवाने टिकट दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठते थे.
लखनऊ: राजधानी में हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे हाई-प्रोफाइल गैंग का खुलासा किया है, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनका पीए बनकर नेताओं को मंत्री बनवाने और भाजपा से टिकट दिलवाने के नाम पर ठगी करता था. प्रयागराज की भाजपा नेत्री की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि, दो आरोपी भागने में सफल हो गए. हाई प्रोफाइल ठग भाजपा नेत्री को विधान परिषद सदस्य का टिकट दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे.
हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला की मानें तो ठग भाजपा नेत्री रीता सिंह पासवान से पिछले कई दिनों से फोन कर उन्हें विधान परिषद का टिकट दिलाने की बात कर रहे थे. ठगों द्वारा भाजपा नेत्री को मंत्री बनवाने का भी आश्वासन दिया गया. ठगों ने भाजपा नेत्री से शर्त रखी कि एमएलसी और मंत्री बनने के लिए उन्हें टोकन मनी में एक करोड़ रुपये देने होंगे. शक होने पर भाजपा नेत्री ने पुलिस में शिकायत की. जांच में शिकायत सही पाई गई और आरोपियों को दबोच लिया गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं.
पकड़े गए आरोपी
1. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर संजय कॉलोनी निवासी शमीम अहमद खान (30)
2. मूलरूप से बलिया में थाना बैरिया रानीगंज कोटवा निवासी हिमांशु सिंह (20) हालपता-गोमतीनगर विकल्प खंड मकान नम्बर 3/257.
3. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के सितारगंज थाना क्षेत्र के इस्माइल नगर कस्बा निवासी हसनैन अली (35).
4. बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समूह निवासी जाने आलम(35)
दो फरार आरोपी
1. बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के समहाभानपुर निवासी शाहिद
2. उधम सिंह नगर सितारगंज थाना क्षेत्र के सिसैया निवासी बबलू उर्फ विजय
शाहिद पीए और खुद हसनैन गृहमंत्री बनकर करता था बात
इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि आरोपी व्हाट्सएप कॉलिंग करता था. एक आरोपी गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर बात करता, फिर दूसरा फोन कर उन्हें यह विश्वास दिलाता है कि वह अमित शाह बोल रहा है और इससे पूर्व बात करने वाला शख्स मेरा पीए ही था. प्रयागराज की भाजपा नेत्री के मुताबिक, उनके पास पहले नवाबगंज बरेली निवासी शाहिद ने गृहमंत्री अमित शाह का पीए बनकर बात की. उनकी बातों पर विश्वास ना होने पर फोन काट दिया. इसके बाद दोबारा फोन आने और गृहमंत्री से बात कराने की बात कहने पर विश्वास हुआ, जिसके बाद आरोपी हसनैन ने अमित शाह बन कर बात की. इंस्पेक्टर हजरतगंज की मानें तो इन ठगों ने कई नेताओं को अपना शिकार बनाया है और रकम ऐंठी है. मामले की जांच की जा रही है.
प्रसपा का टिकट दिलाने के नाम पर ठगे 4 लाख
पुलिस पूछताछ में आरोपी हसनैन ने बताया कि वह लोगों को अपने जाल में फंसाकर टिकट दिलाने के नाम पर टोकन मनी वसूलता है. इसने कइयों को अपना निशाना भी बनाया है. उन पीड़ितों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी में आया है कि पिछले दिनों एक युवक से इन ठगों ने 4 लाख प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर हड़पे हैं. युवक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.
भाजपा कार्यालय में करता था डील
इंस्पेक्टर हजरतगंज की मानें तो आरोपी इतने शातिर और चालाक थे कि लोगों को शक न हो इसके लिए उन्हें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बुलाते थे, जहां बातचीत करने के दौरान वह अपना रुतबा दिखाते और खुद को पार्टी के बड़े पदाधिकारियों का बहुत खास बताने की कोशिश करते. पीड़िता भाजपा नेत्री रीता ने बताया कि इन लोगों ने उन्हें भी लखनऊ हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय बुलाया था, जहां इन्होंने ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना दी थी.
कई भाजपा नेता नेताओं के संपर्क में था हसनैन
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी हसनैन कई बड़े भाजपा नेताओं के संपर्क में था और उन से मिलता जुलता रहता था. भाजपा कार्यालय में वह अक्सर उनके कार्यालय का उपयोग भी करता था. आरोपी हसनैन किन भाजपाइयों के संपर्क में था, इस बारे में इंस्पेक्टर हजरतगंज से पूछने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.