लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम नगर में हुई बमबाजी के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर इन आरोपियों का शराब की दुकान पर शैलेन्द्र नाम के युवक से विवाद हो गया था. जिसके बाद उसी दिन शाम को आरोपियों ने किराना की दुकान पर बैठे शैलेंद्र पर बम से हमला कर दिया था. जिससे आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बमबाजी में शामिल फरार दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.
बम से हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को छठा मील निवासी शैलेंद्र ने जानकीपुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने रामअचल यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात रामअचल यादव को गिरफ्तार कर लिया था. जिससे पूछताछ के बाद उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार बदमाशों की भी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
सुतली बम बनाता है मुख्य आरोपी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामअचल यादव सुतली बम बनाकर इसकी सप्लाई करता है. इस मामले में पुलिस ने एक मुहिम भी चलाई है कि जो सुतली बम बना रहे हैं उनको गिरफ्तार किया जाएगा. बमबाजी की घटनाओं पर इससे अंकुश भी लगेगा.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि सोमवार को रामअचल यादव ने शैलेंद्र गुप्ता की दुकान के सामने उस पर सुतली बम से हमला किया था. आरोपी रामअचल यादव अपने साथियों के साथ देर रात को उसकी दुकान पहुंचा था और उसने साथियों के साथ मिलकर बमबाजी कर दहशत फैलाई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जिंदा सुतली बम को बरामद किया था. इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों की पहचान राम अचल यादव, गौरव सिंह, अभिजीत गुप्ता, दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है.