ETV Bharat / state

ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार, 31 फोन जब्त

राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी के संचालन व आम लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है.

author img

By

Published : May 3, 2022, 1:49 PM IST

धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार
धोखाधड़ी मामले में चार गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी के संचालन व आम लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है. बताया गया कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाया था, जिसके जरिए वो ग्राहकों को प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी किया करते थे. वहीं, उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने विभूति खंड से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करते थे ठगी: गिरफ्तार हुए आरोपी नसीम अहमद पुत्र अली अहमद निवासी मदीना कॉलोनी जनपद हरियाणा, राशिद खान पुत्र अनस खान निवासी छपरा थाना, शाहिद पुत्र अयूब खान निवासी फिरोजपुर झिरका जनपद नूह हरियाणा, मुबारिक पुत्र राजा निवासी समदिका पहाड़ी जनपद भरतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने फर्जी तरीके से कस्टमर की कूट रचित आईडी तैयार की थी. साथ ही zest mani कंपनी का प्रयोग कर ग्राहकों का क्रेडिट लिमिट जानते थे और फिर उससे लाखों रुपये की खरीदारी कर उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे.

इसे भी पढ़ें - बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाई-बहन से की लूट

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस खरीदारी में 31 मोबाइल फोनों का इस्तेमाल किया गया है. जिसको लेकर विभूति खंड पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 1167998 रुपये हैं.

विभूति खंड थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर जेस्ट मनी कंपनी के जरिए लखनऊ के अलग-अलग मॉल से कूट रचित तरीके से उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. साथ ही इन आरोपियों के पास से 1167998 रुपये कीमती की मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिसमें आईफोन, वनप्लस बोर्ड, वीवो, ओप्पो कीमती कुल 31 फोन का उपयोग किया गया है. वहीं, बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी के संचालन व आम लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है. बताया गया कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाया था, जिसके जरिए वो ग्राहकों को प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी किया करते थे. वहीं, उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने विभूति खंड से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ऐसे करते थे ठगी: गिरफ्तार हुए आरोपी नसीम अहमद पुत्र अली अहमद निवासी मदीना कॉलोनी जनपद हरियाणा, राशिद खान पुत्र अनस खान निवासी छपरा थाना, शाहिद पुत्र अयूब खान निवासी फिरोजपुर झिरका जनपद नूह हरियाणा, मुबारिक पुत्र राजा निवासी समदिका पहाड़ी जनपद भरतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने फर्जी तरीके से कस्टमर की कूट रचित आईडी तैयार की थी. साथ ही zest mani कंपनी का प्रयोग कर ग्राहकों का क्रेडिट लिमिट जानते थे और फिर उससे लाखों रुपये की खरीदारी कर उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे.

इसे भी पढ़ें - बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाई-बहन से की लूट

पुलिस की ओर से बताया गया कि इस खरीदारी में 31 मोबाइल फोनों का इस्तेमाल किया गया है. जिसको लेकर विभूति खंड पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया गया है. इन मोबाइल फोन की कीमत करीब 1167998 रुपये हैं.

विभूति खंड थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर जेस्ट मनी कंपनी के जरिए लखनऊ के अलग-अलग मॉल से कूट रचित तरीके से उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. साथ ही इन आरोपियों के पास से 1167998 रुपये कीमती की मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जिसमें आईफोन, वनप्लस बोर्ड, वीवो, ओप्पो कीमती कुल 31 फोन का उपयोग किया गया है. वहीं, बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.