लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा का ध्वज फहराया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य नेता 9:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम दिए जाने ने संदेश को सुनेंगे.
सामाजिक न्याय सप्ताह के अन्तर्गत आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती तक पार्टी कार्यकर्ता जनसरोकारों से जुडे़ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.
पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल को प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर प्रातः 9 बजे एकत्र होकर पार्टी का ध्वज फहराएंगे. 9ः45 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले भाषण को एलईडी और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मण्डलायुक्त ने राजकीय बाल गृह का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश