ETV Bharat / state

बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक 30 को, मायावती जारी करेंगी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

राजधानी में शुक्रवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former UP Chief Minister Mayawati) ने बैठक बुलाई है. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा के बाद आगामी कार्यक्रमों के बारे में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former UP Chief Minister Mayawati) ने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी नेताओं की शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और सिटी प्रेसिडेंट मौजूद रहेंगे. बैठक में मायावती सभी पदाधिकारियों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेंगी.

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि आगामी 30 दिसंबर को स्टेट लेवल बैठक में स्वयं बसपा सुप्रीमो मायावती मौजूद रहेंगी. सभी पार्टी नेताओं, मंडल प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. बताया गया है कि इस बैठक का उद्देश्य पार्टी पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करना होगा. नए सदस्यों को जोड़ने को लेकर अभी तक किस पदाधिकारी ने क्या किया है इसकी जानकारी मायावती लेंगी, साथ ही 2023 में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में भी चर्चा करेंगी. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी. आगामी 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है, जिसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विचार-विमर्श होगा. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब बड़ी स्टेट लेवल मीटिंग हो रही है. अभी तक बसपा सुप्रीमो जिला लेवल के अधिकारियों के साथ बैठक करती रही हैं. वर्तमान में जिला स्तरीय, सेक्टर और विधानसभा स्तरीय मीटिंग चल रही है, वहीं शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में सभी नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विश्वनाथ पाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस मीटिंग में वे भी शामिल रहेंगे. भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, 'ब्रांड यूपी' को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच G20 सम्मेलन'

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former UP Chief Minister Mayawati) ने प्रदेश कार्यकारिणी के सभी नेताओं की शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में मंडल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट और सिटी प्रेसिडेंट मौजूद रहेंगे. बैठक में मायावती सभी पदाधिकारियों को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेंगी.

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि आगामी 30 दिसंबर को स्टेट लेवल बैठक में स्वयं बसपा सुप्रीमो मायावती मौजूद रहेंगी. सभी पार्टी नेताओं, मंडल प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. बताया गया है कि इस बैठक का उद्देश्य पार्टी पदाधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करना होगा. नए सदस्यों को जोड़ने को लेकर अभी तक किस पदाधिकारी ने क्या किया है इसकी जानकारी मायावती लेंगी, साथ ही 2023 में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के बारे में भी चर्चा करेंगी. इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी. आगामी 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन है, जिसे जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी विचार-विमर्श होगा. ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब बड़ी स्टेट लेवल मीटिंग हो रही है. अभी तक बसपा सुप्रीमो जिला लेवल के अधिकारियों के साथ बैठक करती रही हैं. वर्तमान में जिला स्तरीय, सेक्टर और विधानसभा स्तरीय मीटिंग चल रही है, वहीं शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में सभी नेताओं से कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विश्वनाथ पाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस मीटिंग में वे भी शामिल रहेंगे. भविष्य की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, 'ब्रांड यूपी' को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच G20 सम्मेलन'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.