लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के लक्षण को देखते हुए रविवार को उनका सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. अभी कुछ दिन पहले ही कल्याण सिंह ने अपना 88वां जन्मदिन मनाया था. फिलहाल उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा हैं. इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट भी में आ चुके हैं. अभी कुछ दिन पहले ही कारागार मंत्री जय कुमार जैकी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं.
2 मंत्रियों की हो चुकी है मौत
कारोना वायरस से यूपी सरकार में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी. अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं, उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं.