ETV Bharat / state

बिकरू कांड: कानपुर के पूर्व एसएसपी ने एसआईटी के सामने दर्ज कराया बयान - कानपुर एनकाउंटर

यूपी के कानपुर जिले के बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात को हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में एसआईटी जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कराए गए हैं. इसी क्रम में सोमवार को एसआईटी ने कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी से पूछताछ की.

कानपुर अनंत देव ने एसआईटी को दर्ज कराए अपने बयान
कानपुर अनंत देव ने एसआईटी को दर्ज कराए अपने बयान
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:05 AM IST

लखनऊ: बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी से पूछताछ की है. सोमवार को अनंत देव तिवारी शासन द्वारा गठित एसआईटी के पास बयान दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान अनंत देव तिवारी ने कुछ दस्तावेज भी एसआईटी को दिए हैं. पुलिस कर्मचारियों की हत्या और विकास दुबे के आपराधिक सिंडिकेट सहित अनंत देव पर उठ रहे सवालों की जांच एसआईटी कर रही है.


बता दें कि कानपुर में विकास दुबे द्वारा 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले के बाद से ही चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की मदद और भ्रष्टाचार के आरोप में लगातार अनंत देव के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे. बीते दिनों शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा व एसपी (आरए) बृजेंद्र की ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा ने विनय तिवारी द्वारा तात्कालिक एसएसपी अनंत देव को 5 लाख रुपये दिलवाने की बात कही थी.

12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज
बीते दिनों जांच करने के लिए एसआईटी कानपुर के बिकरू गांव भी पहुंची थी, जहां कई ग्रामीणों के बयान दर्ज कराए गए थे. इस मामले में अब तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. इन दिनों एसआईटी काफी तेज गति से जांच कर रही है. सितंबर माह के अंत में एसआईटी को जांच रिपोर्ट शासन को भेजनी है. जुलाई माह के अंत में एसआईटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, लेकिन जांच पूरी ना होने के चलते शासन ने एसआईटी को 4 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था, जो अगस्त के आखिर में समाप्त हो रहा है.

तीनों ऑडियो क्लिप को एसआईटी ने जांच में किया शामिल
कानपुर के पूर्व डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा और तात्कालिक एसपी (आरए) बृजेंद्र के बीच बातचीत के तीन ऑडियो वायरल हुए थे. इन तीनों ऑडियो को एसआईटी ने अपनी जांच में शामिल किया है. वायरल हुए ऑडियो में दिवंगत डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा बृजेंद्र से बता रहे हैं कि चौबेपुर एसओ विनय तिवारी क्षेत्र में जुआ खिलवाता है, जिसकी शिकायत उन्होंने तात्कालिक एसएसपी अनंत देव तिवारी से की थी. इस शिकायत पर जांच चल रही थी, लेकिन विनय तिवारी जुआ खिलवाने वालों से 5 लाख रुपये लेकर अनंत देव तिवारी को दे आया. इसके बाद विनय तिवारी पर चल रही जांच खत्म कर दिया गया. इस ऑडियो में डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा विनय तिवारी द्वारा अपराधी विकास दुबे के पैर छूने की बात भी कह रहे हैं.

लखनऊ: बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने कानपुर के पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी से पूछताछ की है. सोमवार को अनंत देव तिवारी शासन द्वारा गठित एसआईटी के पास बयान दर्ज कराने पहुंचे. इस दौरान अनंत देव तिवारी ने कुछ दस्तावेज भी एसआईटी को दिए हैं. पुलिस कर्मचारियों की हत्या और विकास दुबे के आपराधिक सिंडिकेट सहित अनंत देव पर उठ रहे सवालों की जांच एसआईटी कर रही है.


बता दें कि कानपुर में विकास दुबे द्वारा 8 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले के बाद से ही चौबेपुर एसओ विनय तिवारी की मदद और भ्रष्टाचार के आरोप में लगातार अनंत देव के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे. बीते दिनों शहीद डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा व एसपी (आरए) बृजेंद्र की ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा ने विनय तिवारी द्वारा तात्कालिक एसएसपी अनंत देव को 5 लाख रुपये दिलवाने की बात कही थी.

12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज
बीते दिनों जांच करने के लिए एसआईटी कानपुर के बिकरू गांव भी पहुंची थी, जहां कई ग्रामीणों के बयान दर्ज कराए गए थे. इस मामले में अब तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. इन दिनों एसआईटी काफी तेज गति से जांच कर रही है. सितंबर माह के अंत में एसआईटी को जांच रिपोर्ट शासन को भेजनी है. जुलाई माह के अंत में एसआईटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी, लेकिन जांच पूरी ना होने के चलते शासन ने एसआईटी को 4 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया था, जो अगस्त के आखिर में समाप्त हो रहा है.

तीनों ऑडियो क्लिप को एसआईटी ने जांच में किया शामिल
कानपुर के पूर्व डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा और तात्कालिक एसपी (आरए) बृजेंद्र के बीच बातचीत के तीन ऑडियो वायरल हुए थे. इन तीनों ऑडियो को एसआईटी ने अपनी जांच में शामिल किया है. वायरल हुए ऑडियो में दिवंगत डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा बृजेंद्र से बता रहे हैं कि चौबेपुर एसओ विनय तिवारी क्षेत्र में जुआ खिलवाता है, जिसकी शिकायत उन्होंने तात्कालिक एसएसपी अनंत देव तिवारी से की थी. इस शिकायत पर जांच चल रही थी, लेकिन विनय तिवारी जुआ खिलवाने वालों से 5 लाख रुपये लेकर अनंत देव तिवारी को दे आया. इसके बाद विनय तिवारी पर चल रही जांच खत्म कर दिया गया. इस ऑडियो में डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा विनय तिवारी द्वारा अपराधी विकास दुबे के पैर छूने की बात भी कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.