लखनऊ : शिवसेना से पूर्व विधायक पवन पांडेय को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. पवन पांडेय के खिलाफ वर्ष 2022 में नशीला इंजेक्शन लगाकर करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में आंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. जिसके बाद मामला हाईकोर्ट गया, जहां कोर्ट की मॉनिटरिंग में पूरे मामले की जांच हुई थी. अब यूपी एसटीएफ ने पवन पांडेय को गिरफ्तार किया है.
पूर्व विधायक पवन पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी मुकेश तिवारी समेत एक दर्जन लोगों के साथ मिलकर अकबरपुर निवासी महिला चंपा देवी के बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन लगाकर करोड़ों की जमीन का 20 लाख रुपये में एग्रीमेंट करा लिया था. महिला ने 5 जून 2022 को अकबरपुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था. चंपा देवी की तहरीर पर पूर्व विधायक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था और दो आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
महिला ने आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक पवन पांडे ने उनके बेटे अजय सिंह को नशीला इंजेक्शन देकर उनकी करोड़ों की संपत्ति का 20 लाख रुपये में एग्रीमेंट करा ली. जमीन का एग्रीमेंट कराने के कुछ दिन बाद ही अजय सिंह की पत्नी के तौर पर नीतू सिंह नाम की युवती को पेश कर फर्जी विवाह प्रमाण पत्र और गवाही की बदौलत नगर पालिका में नाम दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया. एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पवन पांडेय को शुक्रवार को अकबरपुर से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें : सरकारी जमीन हड़पने के मामले में सपा के पूर्व विधायक गिरफ्तार
पूर्व विधायक ने राज्यमंत्री के बेटे के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने किया गिरफ्तार