लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ शिक्षक नेता और पूर्व एमएलसी रहे स्व.ओमप्रकाश शर्मा का अस्थि कलश बुधवार यानी (आज) लखनऊ लाया जाएगा. राजेद्र नगर स्थित 109 विधायक निवास पर शाम 5 पांच बजे उनके अंतिम दर्शन के लिए अस्थि कलश रखा जाएगा. इसके बाद 21 जनवरी को सुबह 6 बजे अस्थि कलश यात्रा लखनऊ से प्रयागराज के लिए निकलेगी. यह जानकारी संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने दी.
मंगलवार को जिला संगठन कार्यालय उदयाचल में एक बैठक आयोजित हुई थी. इस दौरान संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि एमएलसी नेता शिक्षक दल सुरेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि पूर्व एमएलसी स्व. ओम प्रकाश शर्मा का अस्थि कलश बुधवार को मेरठ से लखनऊ लाया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन के लिए राजेंद्र नगर स्थित 109 विधायक निवास पर शाम पांच बजे अस्थि कलश रखा जाएगा. अंतिम दर्शन के लिए मंत्रीगण, विधायकगण, शिक्षाधिकारीगण, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के विभिन्न सगठनों के पदधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी आदि सम्मिलित होंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश की शिक्षक राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले ओम प्रकाश शर्मा का 87 वर्ष की उम्र में 16 जनवरी को निधन हो गया था.
प्रयागराज के लिए अस्थि कलश यात्रा होगी रवाना
उन्होंने बताया कि 21जनवरी को सुबह 6 बजे अस्थि कलश यात्रा लखनऊ के रास्ते रायबरेली, कुंडा बाईपास होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी, जहां अस्थि कलश केपी इंटर काॅलेज प्रयागराज में सुबह 11 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद अस्थि कलश यात्रा विसर्जन को संगम के लिए प्रस्थान करेगी. लखनऊ के जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी ने बताया कि अस्थि कलश यात्रा के कारण जिला संगठन की ओर से 21 जनवरी को आयोजित श्रद्धांजलि सभा स्थगित कर दी गई है. अब यह श्रद्धांजलि सभा 23 जनवरी को क्वीन्स इंटर कालेज के सभागार में दोपहर तीन बजे होगी.