ETV Bharat / state

तबीयत बिगड़ने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन केजीएमयू में भर्ती, देखने पहुंचे सीएम योगी - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ में पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद सीने में दिक्कत के चलते उन्हें केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग (लारी) में भर्ती कराया गया. पेसमेकर लगाने के बाद डॉक्टर्स ने नेता अहमद हसन की तबीयत में सुधार होने की खबर दी है. उन्हें देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं.

तबीयत बिगड़ने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन केजीएमयू में भर्ती, देखने पहुंचे सीएम योगी
तबीयत बिगड़ने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन केजीएमयू में भर्ती, देखने पहुंचे सीएम योगी
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:37 PM IST

लखनऊ : पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. सीने में दिक्कत के चलते उन्हें केजीएमयू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग (लारी) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनके हृदय की धड़कन में समस्या पाई गई. इसके चलते उन्हें पेसमेकर लगाया गया है.

बता दें कि तबीयत खराब होने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी (कॉर्डियोलॉजी विभाग) पहुंचे. यहां कार्डियोलॉजी के डॉ. शरद चंद्रा ने उन्हें उनका चेकप किया. इस दौरान हार्ट बीट गड़बड़ मिलने पर भर्ती करने का फैसला किया गया. जांच के डॉक्टरों ने उन्हें पेसमेकर लगाने की आवश्यकता जताई. बताया गया कि पेसमेकर लगने के बाद से अहमद हसन की तबीयत में सुधार है.

वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री अहमद हसन को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उनके साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के साथ अन्य कई लोग पहुंचे. फिलहाल डाक्टर्स ने उनकी तबियत में सुधार होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- शहीदपथ का ट्रैफिक जाम खुलवाने खुद सड़क पर उतरे एडीजी प्रशांत कुमार, जिम्मेदारों को लगाई फटकार

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अहमद हसन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वो वर्तनमान में समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. इससे पहले भी वह उच्च सदन में विपक्ष के नेता थे. पूर्व मंत्री अहमद हसन पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. सीने में दिक्कत के चलते उन्हें केजीएमयू अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग (लारी) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उनके हृदय की धड़कन में समस्या पाई गई. इसके चलते उन्हें पेसमेकर लगाया गया है.

बता दें कि तबीयत खराब होने पर पूर्व मंत्री अहमद हसन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी (कॉर्डियोलॉजी विभाग) पहुंचे. यहां कार्डियोलॉजी के डॉ. शरद चंद्रा ने उन्हें उनका चेकप किया. इस दौरान हार्ट बीट गड़बड़ मिलने पर भर्ती करने का फैसला किया गया. जांच के डॉक्टरों ने उन्हें पेसमेकर लगाने की आवश्यकता जताई. बताया गया कि पेसमेकर लगने के बाद से अहमद हसन की तबीयत में सुधार है.

वहीं, इस दौरान पूर्व मंत्री अहमद हसन को देखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उनके साथ जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के साथ अन्य कई लोग पहुंचे. फिलहाल डाक्टर्स ने उनकी तबियत में सुधार होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- शहीदपथ का ट्रैफिक जाम खुलवाने खुद सड़क पर उतरे एडीजी प्रशांत कुमार, जिम्मेदारों को लगाई फटकार

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री अहमद हसन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वो वर्तनमान में समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. इससे पहले भी वह उच्च सदन में विपक्ष के नेता थे. पूर्व मंत्री अहमद हसन पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.