लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन के बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी ने कहा कि जिस तरह से सीएम योगी बंगाल में एंटी रोमियो स्क्वायड की बात कर रहे हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि यूपी के किस जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड काम कर रहा है और किस थाना क्षेत्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुके हैं.
पूर्व की सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश के सभी जनपदों में महिला अपराधों की बाढ़ आई हुई है. ऐसा उत्तर प्रदेश में कभी नहीं हुआ है. पूर्व मंत्री का कहना है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी जनपद में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और उत्तर प्रदेश का एंटी रोमियो स्क्वायड दम तोड़ रहा है.
देश के हित में निर्णय लेगी बंगाल की जनता
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि बंगाल की जनता देश के हित में निर्णय लेगी और बंगाल में चौथे चरण के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं. ऐसे में वहां की जनता देश के हित में निर्णय लेगी. जो लोग बंगाल में नफरत का बीज बो रहे हैं, उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें:- अखिलेश यादव बोले- बढ़ रहे कोरोना केस, सीएम बने हैं स्टार प्रचारक
पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि आज लाखों लोग रैलियों में शामिल हो रहे हैं और कोविड से बचवा के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इन रैलियों में प्रधानमंत्री भी शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से चुनाव आयोग कार्रवाई करने की बात कर रहा है, ऐसे में हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाए.