लखनऊ: गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी व भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशी एके शर्मा आज देर शाम प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार दोनों लोगों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ अन्य तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि दो दिन पहले ही गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी वीआरएस लेने वाले एके शर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें बीजेपी ने विधान परिषद का उम्मीदवार भी घोषित किया है. उन्होंने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की थी और आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.
योगी सरकार में मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में पूर्व आईएएस एके शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में राज्यपाल से उनकी मुलाकात भी अहम मानी जा रही है. वह उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों और तमाम अन्य तरह के समीकरणों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.