लखनऊ : हजरतगंज के सरोजनी नायडू पार्क में लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व उद्यान अधिकारी जेपी गुप्ता ने तब मकान बनाया था. लगभग 20 साल पुराने इस अवैध कब्जे को एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के प्रयासों से आखिरकार खाली करा लिया गया है. अधिकारी इस कदर दबंग रहा है कि उसने सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण करा कर अपना मकान बनाया हुआ था. लंबे समय तक चली कार्रवाई के बाद आखिरकार इस भूमि पर मकान सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कब्जा प्राप्त किया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सरोजनी नायडू पार्क में बने भवन से अवैध कब्जा हटाया गया. अभियंत्रण जोन-6 के अधिशासी अभियंता एसके जैन ने बताया कि सरोजनी नायडू पार्क में स्थित प्राधिकरण के भवन में जेपी गुप्ता का लगभग 25 वर्षों से अवैध कब्जा था. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए गए थे. जिसके अनुपालन में अभियंत्रण जोन-6 की टीम ने भवन का भौतिक कब्जा प्राप्त करते हुए गेट पर अपना ताला लगा दिया. पुनः अवैध कब्जा न हो सके. इसके लिए दो सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है.
सरोजनी नायडू पार्क में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक भूमिगत कार पार्किंग में बनवाई हुई है. जिस में भी गड़बड़ियां करने पर कार्यवाही की जाएगी. इस संबंध में सख्त आदेश लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए हैं. डॉक्टर त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा है कि लखनऊ भरके एलडीए के पार्कों में सर्वे करवाया जा रहा है और यहां भी अवैध कब्जे मिलेंगे उनको हर हाल में खाली करवा कर संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाई जाएगी. यदि किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी.
20 साल से पार्क में मकान बनाकर रह था लखनऊ विकास प्राधिकरण का पूर्व अफसर, अब हुआ एक्शन - पार्क में मकान लखनऊ
लखनऊ विकास प्राधिकरण के एक पूर्व अधिकारी पर 20 साल बाद कार्रवाई हुई है. अफसर ने पार्क की भूमि पर पक्का निर्माण करा कर मकान लिया था. लंबे समय तक चली कार्रवाई के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कब्जा प्राप्त किया है.
लखनऊ : हजरतगंज के सरोजनी नायडू पार्क में लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व उद्यान अधिकारी जेपी गुप्ता ने तब मकान बनाया था. लगभग 20 साल पुराने इस अवैध कब्जे को एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के प्रयासों से आखिरकार खाली करा लिया गया है. अधिकारी इस कदर दबंग रहा है कि उसने सरकारी भूमि पर पक्का निर्माण करा कर अपना मकान बनाया हुआ था. लंबे समय तक चली कार्रवाई के बाद आखिरकार इस भूमि पर मकान सहित लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कब्जा प्राप्त किया है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सरोजनी नायडू पार्क में बने भवन से अवैध कब्जा हटाया गया. अभियंत्रण जोन-6 के अधिशासी अभियंता एसके जैन ने बताया कि सरोजनी नायडू पार्क में स्थित प्राधिकरण के भवन में जेपी गुप्ता का लगभग 25 वर्षों से अवैध कब्जा था. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए गए थे. जिसके अनुपालन में अभियंत्रण जोन-6 की टीम ने भवन का भौतिक कब्जा प्राप्त करते हुए गेट पर अपना ताला लगा दिया. पुनः अवैध कब्जा न हो सके. इसके लिए दो सुरक्षा गार्डों को तैनात किया गया है.
सरोजनी नायडू पार्क में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक भूमिगत कार पार्किंग में बनवाई हुई है. जिस में भी गड़बड़ियां करने पर कार्यवाही की जाएगी. इस संबंध में सख्त आदेश लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने दिए हैं. डॉक्टर त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा है कि लखनऊ भरके एलडीए के पार्कों में सर्वे करवाया जा रहा है और यहां भी अवैध कब्जे मिलेंगे उनको हर हाल में खाली करवा कर संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाई जाएगी. यदि किसी भी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी.